सोने की कीमतों में मंगलवार को 260 रुपये की गिरावट आई और यह सर्राफा बाजार में 12000 रुपये के मनौवैज्ञानिक स्तर से नीचे उतर आया।
यह गिरावट मुद्रास्फीति में हो रहे सुधार और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पांच महीने में सबसे ज्यादा कमी की वजह से हो रही है। मंगलवार को सोना प्रति 10 ग्राम 11,880 रुपये पर पहुंच गया और सोमवार के मुकाबले इसमें 260 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।
चांदी में भी नरमी का रुख रहा और यह 120 रुपये गिरकर 20,630 प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिरने के बाद तीसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिला।
गुस्ताव चक्रवात की वजह से कच्चे तेल की कीमत भी पांच महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंचकर 106 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अब स्टॉकिस्ट आक्रामक तौर पर बिकवाली करेंगे और इससे घरेलू कीमत सामान्य होने की उम्मीद है।