अटलांटिक में तूफान में आई तीव्रता से अमेरिकी तेल आपूर्ति में संभावित बाधा आने की चिंता से कच्चे तेल की कीमतें 5 दिनों में पहली बार बढ़ी हैं।
अटलांटिक के तीसरे प्रमुख तूफान के मजबूत होकर श्रेणी-4 के तूफान में तब्दील होकर मेक्सिको की खाड़ी का रुख करने के अंदेशे से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। मेक्सिको की खाड़ी में कुल अमेरिकी तेल उत्पादन के बीस प्रतिशत का उत्पादन होता है।
न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अक्टूबर डिलिवरी वाले कच्चे तेल की कीमत 1.25 डॉलर या 1.1 प्रतिशत बढ़कर 110.60 डॉलर हो गई। लंदन समयानुसार 12.04 बजे इसका कारोबार 110.24 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से किया जा रहा था।