facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

Rice production: 20 लाख टन घटेगा चावल का उत्पादन!

चावल का कुल उत्पादन 13.55 करोड़ टन रहने की उम्मीद जताई गई है।

Last Updated- September 13, 2023 | 10:45 PM IST
केंद्र सरकार ने शुरू की भारत चावल की बिक्री, सिर्फ 29 रुपये किलो दाम, Bharat rice: Central government started selling cheap rice, price only Rs 29 per kg

अमेरिका के कृ​षि विभाग (यूएसडीए) ने अपने नए फसल अनुमान में कहा है कि 2023-24 में भारत में चावल का उत्पादन करीब 20 लाख टन घटकर 13.2 करोड़ टन रह सकता है। अगस्त में औसत से कम मॉनसूनी बारिश की वजह से खरीफ फसलों पर असर पड़ने के कारण धान (चावल) के उत्पादन में कमी आने का अंदेशा है। 2023-24 के उत्पादन में खरीफ, रबी और गर्मी के महीनों में पैदा होने वाले धान के उत्पादन को शामिल किया गया है।

खाद्यान्न उत्पादन के सरकार के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार 2022-23 सत्र में चावल का कुल उत्पादन 13.55 करोड़ टन रहने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि यूएसडीए ने अपने ताजा अनुमान में कहा है, ‘अगस्त में मॉनसूनी बारिश औसत से कम होने की वजह से खरीफ फसलों पर असर पड़ा है जिसकी वजह से भारत में 2023-24 में चावल का उत्पादन 20 लाख टन घटकर 13.20 करोड़ टन रह सकता है।’

हालांकि यह अनुमान आ​धिकारिक आंकड़ों से मेल खाएगा या नहीं यह देखना बाकी है क्योंकि सरकर ने अभी खरीफ सफलों के लिए 2023-24 के अपने उत्पादन अनुमान जारी नहीं किए हैं। यूएसडीए रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023-24 में दुनिया भर में चावल की खपत 2 लाख टन घटकर 52.27 करोड़ टन रह सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2023-24 में चावल का वै​श्विक व्यापार 8 लाख टन कम होकर 5.22 करोड़ टन रहने का अनुमान है।

भारत से चावल के निर्यात में कमी की आं​शिक भरपाई थाईलैंड, वियतनाम और अमेरिका के ज्यादा निर्यात से हो सकती है।

Also read: Rice export: बैन का नोटिफिकेशन आने से पहले शुल्क भुगतान करने वाले निर्यातक कर सकेंगे चावल का निर्यात

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत सरकार ने उसना चावल पर निर्यात कर और बासमती के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य के साथ चावल निर्यात पर कहीं अ​धिक प्रतिबंध लगा दिया है।’

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2023-24 में वै​श्विक स्तर पर चावल का अंतिम स्टॉक 16.76 करोड़ टन होगा जो 42 लाख टन कम है। इसमें अधिकांश गिरावट भारत की वजह से होगी। खरीफ फसलों की बोआई के ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में मॉनसून की बारिश दोबारा शुरू होने के कारण धान के रकबे में काफी सुधार हुआ है।

आंकड़ों से पता चलता है कि 8 सितंबर तक इस खरीफ सत्र में धान का रकबा एक साल पहले के करीब 4.034 करोड़ हेक्टेयर के मुकाबले लगभग 2.7 फीसदी अ​धिक है। यह धान के करीब 3.99 करोड़ हेक्टेयर के सामान्य रकबे (पिछले पांच वर्षों के औसत के मुकाबले) से भी अ​धिक है।

First Published - September 13, 2023 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट