facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउट

Rice production: 20 लाख टन घटेगा चावल का उत्पादन!

चावल का कुल उत्पादन 13.55 करोड़ टन रहने की उम्मीद जताई गई है।

Last Updated- September 13, 2023 | 10:45 PM IST
केंद्र सरकार ने शुरू की भारत चावल की बिक्री, सिर्फ 29 रुपये किलो दाम, Bharat rice: Central government started selling cheap rice, price only Rs 29 per kg

अमेरिका के कृ​षि विभाग (यूएसडीए) ने अपने नए फसल अनुमान में कहा है कि 2023-24 में भारत में चावल का उत्पादन करीब 20 लाख टन घटकर 13.2 करोड़ टन रह सकता है। अगस्त में औसत से कम मॉनसूनी बारिश की वजह से खरीफ फसलों पर असर पड़ने के कारण धान (चावल) के उत्पादन में कमी आने का अंदेशा है। 2023-24 के उत्पादन में खरीफ, रबी और गर्मी के महीनों में पैदा होने वाले धान के उत्पादन को शामिल किया गया है।

खाद्यान्न उत्पादन के सरकार के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार 2022-23 सत्र में चावल का कुल उत्पादन 13.55 करोड़ टन रहने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि यूएसडीए ने अपने ताजा अनुमान में कहा है, ‘अगस्त में मॉनसूनी बारिश औसत से कम होने की वजह से खरीफ फसलों पर असर पड़ा है जिसकी वजह से भारत में 2023-24 में चावल का उत्पादन 20 लाख टन घटकर 13.20 करोड़ टन रह सकता है।’

हालांकि यह अनुमान आ​धिकारिक आंकड़ों से मेल खाएगा या नहीं यह देखना बाकी है क्योंकि सरकर ने अभी खरीफ सफलों के लिए 2023-24 के अपने उत्पादन अनुमान जारी नहीं किए हैं। यूएसडीए रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023-24 में दुनिया भर में चावल की खपत 2 लाख टन घटकर 52.27 करोड़ टन रह सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2023-24 में चावल का वै​श्विक व्यापार 8 लाख टन कम होकर 5.22 करोड़ टन रहने का अनुमान है।

भारत से चावल के निर्यात में कमी की आं​शिक भरपाई थाईलैंड, वियतनाम और अमेरिका के ज्यादा निर्यात से हो सकती है।

Also read: Rice export: बैन का नोटिफिकेशन आने से पहले शुल्क भुगतान करने वाले निर्यातक कर सकेंगे चावल का निर्यात

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत सरकार ने उसना चावल पर निर्यात कर और बासमती के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य के साथ चावल निर्यात पर कहीं अ​धिक प्रतिबंध लगा दिया है।’

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2023-24 में वै​श्विक स्तर पर चावल का अंतिम स्टॉक 16.76 करोड़ टन होगा जो 42 लाख टन कम है। इसमें अधिकांश गिरावट भारत की वजह से होगी। खरीफ फसलों की बोआई के ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में मॉनसून की बारिश दोबारा शुरू होने के कारण धान के रकबे में काफी सुधार हुआ है।

आंकड़ों से पता चलता है कि 8 सितंबर तक इस खरीफ सत्र में धान का रकबा एक साल पहले के करीब 4.034 करोड़ हेक्टेयर के मुकाबले लगभग 2.7 फीसदी अ​धिक है। यह धान के करीब 3.99 करोड़ हेक्टेयर के सामान्य रकबे (पिछले पांच वर्षों के औसत के मुकाबले) से भी अ​धिक है।

First Published - September 13, 2023 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट