facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

इस साल धान की रिकॉर्ड रोपाई

Last Updated- December 15, 2022 | 3:35 AM IST

चालू खरीफ सीजन में अभी तक धान (चावल) की रिकॉर्ड रोपाई हुई है। देश में 7 अगस्त तक करीब 322 लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई हो चुकी हैं जो पिछले साल की तुलना में 17 फीसदी से भी अधिक है। यह अब तक की सबसे अधिक रोपाई है।
कृषि मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक साथ अगस्त तक देशभर में 321.79 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की रोपाई हुई है जो पिछले साल की सामान्य अवधि के 274.19 लाख हेक्टेयर की तुलना में 47.60 लाख हेक्टेयर अधिक है। देश में खरीफ सीजन के दौरान धान का सामान्य रकबा 397.29 लाख हेक्टेयर है और कृषि मंत्रालय ने चालू सीजन में 364.72 लाख हेक्टेयर में धान के रोपाई का लक्ष्य रखा है जिसके मुताबिक 7 अगस्त तक 302.81 लाख हेक्टेयर में बुआई होनी चाहिए थी।
चालू खरीफ सीजन में धान की रोपाई अभी भी चालू है। कृषि मंत्रालय द्वारा खरीफ सीजन की फसलों के जारी बुआई आंकड़ों के मुताबिक इस बार धान की रोपाई अब तक के रोपाई आंकड़ों के सारे रिकॉर्डों को तोड़ दिया है।
चालू खरीफ सीजन में ज्यादातर धान उत्पादक राज्यों में पिछले साल की अपेक्षा रोपाई अधिक हुई है। अभी तक तेलंगाना में 11.78 लाख हेक्टेयर, बिहार में 9.50 लाख हेक्टेयर, झारखंड में 8.42 लाख हेक्टेयर, ओडिशा में 6.17 लाख हेक्टेयर, मध्य प्रदेश में 4.77 लाख हेक्टेयर, पश्चिम बंगाल में 4.11 लाख हेक्टेयर,उत्तर प्रदेश में 3.84 लाख हेक्टेयर, छत्तीसगढ़ में 3.13 लाख हेक्टेयर, महाराष्ट्र में 2.37 लाख हेक्टेयर,  गुजरात में 1.34 लाख हेक्टेयर, तमिलनाडु में 1.03 लाख हेक्टेयर, राजस्थान में 0.26 लाख हेक्टेयर, मणिपुर में 0.22 लाख हेक्टेयर, आंध्र प्रदेश में 1.16 लाख हेक्टेयर, कर्नाटक में 0.10 लाख हेक्टेयर, हरियाणा में 0.09 लाख हेक्टेयर, केरल में 0.04 लाख हेक्टेयर, उत्तराखंड में 0.02 लाख हेक्टेयर और सिक्किम में 0.01 लाख हेक्टयेर क्षेत्र में धान की रोपाई हुई है जो पिछले साल की अपेक्षा अधिक है। हालांकि कुछ राज्यों में धान की रोपाई पिछले साल की अपेक्षा कम हुई है, पिछले साल की तुलना में धान की रोपाई कम होने वाले राज्यों में असम में 6.77 लाख हेक्टेयर, पंजाब में 1.73 लाख हेक्टेयर, नगालैंड में 1.16 लाख हेक्टेयर, त्रिपुरा में 0.10 लाख और हिमाचल प्रदेश में 0.01 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की रोपाई हो सकी है।

First Published - August 9, 2020 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट