चालू खरीफ सीजन में अभी तक धान (चावल) की रिकॉर्ड रोपाई हुई है। देश में 7 अगस्त तक करीब 322 लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई हो चुकी हैं जो पिछले साल की तुलना में 17 फीसदी से भी अधिक है। यह अब तक की सबसे अधिक रोपाई है।
कृषि मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक साथ अगस्त तक देशभर में 321.79 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की रोपाई हुई है जो पिछले साल की सामान्य अवधि के 274.19 लाख हेक्टेयर की तुलना में 47.60 लाख हेक्टेयर अधिक है। देश में खरीफ सीजन के दौरान धान का सामान्य रकबा 397.29 लाख हेक्टेयर है और कृषि मंत्रालय ने चालू सीजन में 364.72 लाख हेक्टेयर में धान के रोपाई का लक्ष्य रखा है जिसके मुताबिक 7 अगस्त तक 302.81 लाख हेक्टेयर में बुआई होनी चाहिए थी।
चालू खरीफ सीजन में धान की रोपाई अभी भी चालू है। कृषि मंत्रालय द्वारा खरीफ सीजन की फसलों के जारी बुआई आंकड़ों के मुताबिक इस बार धान की रोपाई अब तक के रोपाई आंकड़ों के सारे रिकॉर्डों को तोड़ दिया है।
चालू खरीफ सीजन में ज्यादातर धान उत्पादक राज्यों में पिछले साल की अपेक्षा रोपाई अधिक हुई है। अभी तक तेलंगाना में 11.78 लाख हेक्टेयर, बिहार में 9.50 लाख हेक्टेयर, झारखंड में 8.42 लाख हेक्टेयर, ओडिशा में 6.17 लाख हेक्टेयर, मध्य प्रदेश में 4.77 लाख हेक्टेयर, पश्चिम बंगाल में 4.11 लाख हेक्टेयर,उत्तर प्रदेश में 3.84 लाख हेक्टेयर, छत्तीसगढ़ में 3.13 लाख हेक्टेयर, महाराष्ट्र में 2.37 लाख हेक्टेयर, गुजरात में 1.34 लाख हेक्टेयर, तमिलनाडु में 1.03 लाख हेक्टेयर, राजस्थान में 0.26 लाख हेक्टेयर, मणिपुर में 0.22 लाख हेक्टेयर, आंध्र प्रदेश में 1.16 लाख हेक्टेयर, कर्नाटक में 0.10 लाख हेक्टेयर, हरियाणा में 0.09 लाख हेक्टेयर, केरल में 0.04 लाख हेक्टेयर, उत्तराखंड में 0.02 लाख हेक्टेयर और सिक्किम में 0.01 लाख हेक्टयेर क्षेत्र में धान की रोपाई हुई है जो पिछले साल की अपेक्षा अधिक है। हालांकि कुछ राज्यों में धान की रोपाई पिछले साल की अपेक्षा कम हुई है, पिछले साल की तुलना में धान की रोपाई कम होने वाले राज्यों में असम में 6.77 लाख हेक्टेयर, पंजाब में 1.73 लाख हेक्टेयर, नगालैंड में 1.16 लाख हेक्टेयर, त्रिपुरा में 0.10 लाख और हिमाचल प्रदेश में 0.01 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की रोपाई हो सकी है।
