facebookmetapixel
होम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलन

इस साल धान की रिकॉर्ड रोपाई

Last Updated- December 15, 2022 | 3:35 AM IST

चालू खरीफ सीजन में अभी तक धान (चावल) की रिकॉर्ड रोपाई हुई है। देश में 7 अगस्त तक करीब 322 लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई हो चुकी हैं जो पिछले साल की तुलना में 17 फीसदी से भी अधिक है। यह अब तक की सबसे अधिक रोपाई है।
कृषि मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक साथ अगस्त तक देशभर में 321.79 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की रोपाई हुई है जो पिछले साल की सामान्य अवधि के 274.19 लाख हेक्टेयर की तुलना में 47.60 लाख हेक्टेयर अधिक है। देश में खरीफ सीजन के दौरान धान का सामान्य रकबा 397.29 लाख हेक्टेयर है और कृषि मंत्रालय ने चालू सीजन में 364.72 लाख हेक्टेयर में धान के रोपाई का लक्ष्य रखा है जिसके मुताबिक 7 अगस्त तक 302.81 लाख हेक्टेयर में बुआई होनी चाहिए थी।
चालू खरीफ सीजन में धान की रोपाई अभी भी चालू है। कृषि मंत्रालय द्वारा खरीफ सीजन की फसलों के जारी बुआई आंकड़ों के मुताबिक इस बार धान की रोपाई अब तक के रोपाई आंकड़ों के सारे रिकॉर्डों को तोड़ दिया है।
चालू खरीफ सीजन में ज्यादातर धान उत्पादक राज्यों में पिछले साल की अपेक्षा रोपाई अधिक हुई है। अभी तक तेलंगाना में 11.78 लाख हेक्टेयर, बिहार में 9.50 लाख हेक्टेयर, झारखंड में 8.42 लाख हेक्टेयर, ओडिशा में 6.17 लाख हेक्टेयर, मध्य प्रदेश में 4.77 लाख हेक्टेयर, पश्चिम बंगाल में 4.11 लाख हेक्टेयर,उत्तर प्रदेश में 3.84 लाख हेक्टेयर, छत्तीसगढ़ में 3.13 लाख हेक्टेयर, महाराष्ट्र में 2.37 लाख हेक्टेयर,  गुजरात में 1.34 लाख हेक्टेयर, तमिलनाडु में 1.03 लाख हेक्टेयर, राजस्थान में 0.26 लाख हेक्टेयर, मणिपुर में 0.22 लाख हेक्टेयर, आंध्र प्रदेश में 1.16 लाख हेक्टेयर, कर्नाटक में 0.10 लाख हेक्टेयर, हरियाणा में 0.09 लाख हेक्टेयर, केरल में 0.04 लाख हेक्टेयर, उत्तराखंड में 0.02 लाख हेक्टेयर और सिक्किम में 0.01 लाख हेक्टयेर क्षेत्र में धान की रोपाई हुई है जो पिछले साल की अपेक्षा अधिक है। हालांकि कुछ राज्यों में धान की रोपाई पिछले साल की अपेक्षा कम हुई है, पिछले साल की तुलना में धान की रोपाई कम होने वाले राज्यों में असम में 6.77 लाख हेक्टेयर, पंजाब में 1.73 लाख हेक्टेयर, नगालैंड में 1.16 लाख हेक्टेयर, त्रिपुरा में 0.10 लाख और हिमाचल प्रदेश में 0.01 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की रोपाई हो सकी है।

First Published - August 9, 2020 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट