facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Pulses stock monitoring: दालों की जमाखोरी पर नकेल कसने की तैयारी ! इन लोगों के खिलाफ सख्त हुई सरकार

Last Updated- March 29, 2023 | 6:58 PM IST
Import of pulses is increasing, import of pigeon pea has increased more than double
Shutterstock

केंद्र सरकार दालों की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सक्रिय हो गई है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने प्रमुख दाल आयातकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उनके पास उपलब्ध सभी स्टॉक नियमित रूप से पारदर्शी तरीके से घोषित किए जाएं। साथ ही उन्हें सलाह दी गई कि वे ऐसा कोई भी स्टॉक अपने पास न रखें जिससे घरेलू बाजार में दालों की उपलब्धता बाधित हो सकती है।

दालों के स्टॉक का आकलन कर रही सरकार

इस बीच, विभाग की अतिरिक्त सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में गठित समिति ने आज सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के साथ एक बैठक की। जिसमें उनसे अनुरोध किया गया कि स्टॉक डिक्लेरेशन पोर्टल में पंजीकृत संस्थाओं की संख्या बढ़ाने के लिए सभी स्रोतों का पता लगाया जाए।

जिसमें FSSAI लाइसेंस धारी, APMC पंजीकृत व्यापारी, दालों के GST पंजीकृत व्यापारी आदि शामिल हैं। राज्यों से सार्वजनिक और निजी दोनों गोदाम सेवा प्रदाताओं से दालों के स्टॉक की जानकारी प्राप्त करने का भी अनुरोध किया गया।

साथ ही कस्टम पर गोदामों में आयातित दालों के स्टॉक की निगरानी करने की आवश्यकता पर भी बल दिया जाए। ताकि बंदरगाहों से उनका समय पर रिलीज होना सुनिश्चित किया जा सके।

अरहर दाल की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सभी हितधारकों से बात करेगी सरकार

सरकार ने मिल मालिकों, स्टॉकिस्टों, व्यापारियों, आयातकों आदि द्वारा दालों के स्टॉक के खुलासे की निगरानी के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अरहर की कीमतें सामान्य हों और घरेलू बाजार में अरहर की उपलब्धता किफायती दाम पर सुनिश्चित हो।

विभाग उपभोक्ताओं के लिए दालों की किफायती मूल्य पर पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मूल्य श्रृंखला के सभी हितधारकों के साथ बातचीत करने की भी योजना बना रहा है। दलहन संघों और आयातकों ने सरकार को पारदर्शी तरीके से स्टॉक का खुलासा करने में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

First Published - March 29, 2023 | 6:58 PM IST

संबंधित पोस्ट