facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

Pulses stock monitoring: दालों की जमाखोरी पर नकेल कसने की तैयारी ! इन लोगों के खिलाफ सख्त हुई सरकार

Last Updated- March 29, 2023 | 6:58 PM IST
Import of pulses is increasing, import of pigeon pea has increased more than double
Shutterstock

केंद्र सरकार दालों की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सक्रिय हो गई है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने प्रमुख दाल आयातकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उनके पास उपलब्ध सभी स्टॉक नियमित रूप से पारदर्शी तरीके से घोषित किए जाएं। साथ ही उन्हें सलाह दी गई कि वे ऐसा कोई भी स्टॉक अपने पास न रखें जिससे घरेलू बाजार में दालों की उपलब्धता बाधित हो सकती है।

दालों के स्टॉक का आकलन कर रही सरकार

इस बीच, विभाग की अतिरिक्त सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में गठित समिति ने आज सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के साथ एक बैठक की। जिसमें उनसे अनुरोध किया गया कि स्टॉक डिक्लेरेशन पोर्टल में पंजीकृत संस्थाओं की संख्या बढ़ाने के लिए सभी स्रोतों का पता लगाया जाए।

जिसमें FSSAI लाइसेंस धारी, APMC पंजीकृत व्यापारी, दालों के GST पंजीकृत व्यापारी आदि शामिल हैं। राज्यों से सार्वजनिक और निजी दोनों गोदाम सेवा प्रदाताओं से दालों के स्टॉक की जानकारी प्राप्त करने का भी अनुरोध किया गया।

साथ ही कस्टम पर गोदामों में आयातित दालों के स्टॉक की निगरानी करने की आवश्यकता पर भी बल दिया जाए। ताकि बंदरगाहों से उनका समय पर रिलीज होना सुनिश्चित किया जा सके।

अरहर दाल की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सभी हितधारकों से बात करेगी सरकार

सरकार ने मिल मालिकों, स्टॉकिस्टों, व्यापारियों, आयातकों आदि द्वारा दालों के स्टॉक के खुलासे की निगरानी के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अरहर की कीमतें सामान्य हों और घरेलू बाजार में अरहर की उपलब्धता किफायती दाम पर सुनिश्चित हो।

विभाग उपभोक्ताओं के लिए दालों की किफायती मूल्य पर पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मूल्य श्रृंखला के सभी हितधारकों के साथ बातचीत करने की भी योजना बना रहा है। दलहन संघों और आयातकों ने सरकार को पारदर्शी तरीके से स्टॉक का खुलासा करने में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

First Published - March 29, 2023 | 6:58 PM IST

संबंधित पोस्ट