facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

मंडियों में सड़ रहा प्याज, 6 रुपये किलो पहुंची कीमत; किसानों की मांग- FPC के बजाय सीधे खुले बाजार से हो खरीद

प्याज की सबसे बड़ी थोक मंडी लासलगांव में प्याज का न्यूनतम दाम 600 रुपये और अधिकतम दाम 1330 रुपये प्रति क्विंटल बोला जा रहा है।

Last Updated- August 05, 2025 | 8:04 PM IST
Onion export
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

मानसून सीजन में हर साल आम आदमी को रुलाने वाली प्याज इस बार मंडियों में सड़ रही है। वहीं टमाटर का लाल रंग प्याज को चिढ़ा रहा है। प्याज की कम कीमतों ने किसानों को बेदम कर दिया है। थोक बाजार में प्याज 6-10 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। लागत भी नहीं निकल पाने से परेशान किसान सरकार से प्याज बिक्री के सिस्टम में बदलाव की गुहार लगा रहे हैं। किसानों की मांग है कि सरकार प्याज की खरीद किसान उत्पादक कंपनियों (FPC) के बजाय खुले बाजार से खरीदे।

प्याज की सबसे बड़ी थोक मंडी लासलगांव में प्याज का न्यूनतम दाम 600 रुपये और अधिकतम दाम 1330 रुपये प्रति क्विंटल बोला जा रहा है। जबकि किसानों की उत्पादन लागत करीब 2000 रुपये प्रति क्विंटल पड़ रही है। महाराष्ट्र प्याज उत्पादक संघ के अध्यक्ष भरत दिघोले ने मांग की है कि सरकार खुले बाजार से प्याज खरीदे और खुले बाजार से खरीद के लिए कई योजनाओं को शुरू करना चाहिए। इससे किसानों को मदद मिलेगी क्योंकि किसान उत्पादक कंपनियां जिस तरह से खेत से प्याज खरीदती हैं, वह मौजूदा प्रैक्टिकल नहीं है।

अभी राष्‍ट्रीय सहकारी कृषि विपणन संघ (NAFED) और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) जैसी एजेंसियां केंद्र सरकार की ओर से खरीद करती हैं। FPC यूनियन, NAFED और NCCF दोनों के सब-एजेंट के तौर पर काम करता है। इस सीजन में, केंद्र सरकार की योजना, दोनों एजेंसियों के साथ मिलकर नासिक और महाराष्ट्र के बाकी प्याज उत्पादक जिलों में 3 लाख टन प्याज उत्पादन की है।

दिघोले ने आरोप लगाया कि FPC संघों का प्रबंधन अब राजनीतिक नेताओं के हाथों में है जो इन तरीकों का इस्तेमाल यह सुनिश्चित करने के लिए करते हैं कि उनके समर्थक सरकारी खरीद पर कब्जा कर सकें। ये संघ कीमतों में हेराफेरी करते हैं और अधिकारियों की मिलीभगत से, घटिया गुणवत्ता वाले प्याज को दिखाने की कोशिश करते हैं। यहां तक कि ये सिर्फ कागजों पर व्यापार करके पैसा हड़पने की कोशिश करते हैं।

Also Read: इंडियन राइस एक्सपोर्टर्स फेडरेशन (IREF) के दो टूक, Trump Tariff का नहीं होगा चावल कारोबार पर असर

प्याज की दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार?

किसान प्याज की दुर्दशा की राजनीतिक हस्तक्षेप को मानते हैं। उनका कहना है कि सरकार प्याज बाजारों में हस्तक्षेप न करे। केंद्र सरकार प्याज की कीमतों पर कड़ी नजर रखती है और निर्यात प्रतिबंध या आयात जैसे तरीकों से कीमतों को नियंत्रित करने की कोशिश करती है। सरकार को बाजारों से पूरी तरह बाहर हो जाना चाहिए। बाजार को मांग-आपूर्ति तंत्र के जरिए अपनी कीमत तय करने में सक्षम होना चाहिए।

किसानों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि वो इस मसले पर एक मीटिंग बुलाएं। किसानों को इस साल अभी तक कोई राहत नहीं मिल सकी है। किसानों का कहना है कि अगर इसी तरह से प्याज की कीमतें गिरती रहीं और किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया तो फिर इसकी खेती बंद करने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ेगा।

पिछले दिनों APMC में आयोजित एक मीटिंग में महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक किसान संघ ने सपोर्ट प्राइस और लंबे समय के लिए नीतिगत उपायों की मांग करते हुए कई प्रस्ताव पास किए। इसमें मुख्य मांग थी कि प्याज के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य यानी MSP को 3,000 रुपये प्रति क्विंटल तक सुनिश्चित किया जाए। अभी यह 1330 रुपये प्रति क्विंटल है।

First Published - August 5, 2025 | 7:56 PM IST

संबंधित पोस्ट