facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

इंडियन राइस एक्सपोर्टर्स फेडरेशन (IREF) के दो टूक, Trump Tariff का नहीं होगा चावल कारोबार पर असर

अमेरिका के भारतीय चावल पर लगाए 25% टैक्स को लेकर IREF ने कहा कि यह "अस्थायी चुनौती" है। वर्ष 2023-24 में भारत ने अमेरिका को लगभग 2.34 लाख टन चावल निर्यात किया था। I

Last Updated- August 04, 2025 | 6:13 PM IST
Rice

भारतीय चावल निर्यातकों को बड़ी राहत देते हुए ईरान ने चार महीने पुराना चावल आयात प्रतिबंध हटा लिया है। इस फैसले से भारत के चावल निर्यात को मजबूती मिलेगी और अमेरिकी टैरिफ के असर को भी कम किया जा सकेगा। भारतीय चावल निर्यातक संघ (IREF) के अध्यक्ष प्रेहल गर्ग ने बताया, “यह फैसला बहुत अहम है क्योंकि ईरान भारतीय चावल का एक प्रमुख खरीदार है, जहां हर साल 10 लाख टन से ज्यादा चावल भारत से जाता है। प्रतिबंध हटने से हमारे निर्यात को बड़ा संबल मिलेगा।”  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरानी सरकार ने घरेलू बाजार में कीमतें नियंत्रित करने के लिए आयात पर लगी चार महीने की रोक हटा दी है।

IREF  अध्यक्ष ने कहा कि इससे भारत को अपने व्यापारिक विकल्पों का विस्तार करने और नए बाजारों में विविधता लाने में मदद मिलेगी। गर्ग ने बताया कि इससे भारत के लिए व्यापार के नए रास्ते खुलेंगे, और देश अपने निर्यात को अधिक विविध बाजारों में फैला सकेगा। उन्होंने कहा, “भारत अभी वैश्विक चावल व्यापार का 45% हिस्सा रखता है, और यदि सही नीति और सहयोग मिले तो हम इस हिस्से को बढ़ाकर 55% तक ले जा सकते हैं।”

Also Read | PM किसान योजना में नाम नहीं है? घबराएं नहीं, ये हैं वो सरकारी 5 योजनाएं, जो किसानों के लिए हैं वरदान

IREF के अनुसार, भारत फिलहाल वैश्विक चावल व्यापार का 45% से अधिक हिस्सेदारी रखता है। गर्ग ने कहा कि उचित सहयोग और दूरदर्शिता के साथ भारत इस हिस्सेदारी को 55% तक ले जा सकता है, जिससे चुनौतियों के बीच नए अवसर सृजित होंगे।

हाल ही में अमेरिका द्वारा भारतीय चावल सहित अन्य वस्तुओं पर लगाए गए 25% टैक्स को लेकर IREF ने कहा कि यह “अस्थायी चुनौती” है और इससे चावल सेक्टर को कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा। वर्ष 2023-24 में भारत ने अमेरिका को लगभग 2.34 लाख टन चावल निर्यात किया था। IREF भारत के 7,500 से अधिक चावल उत्पादकों, निर्यातकों और मिलर्स का प्रतिनिधित्व करता है।

First Published - August 4, 2025 | 6:01 PM IST

संबंधित पोस्ट