facebookmetapixel
Budget Trivia: भारत में इस वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट, बाद में बना पाकिस्तान का PMQ3 results: यूनियन बैंक के नतीजे बेहतर, मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पारTata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?जनवरी में बाजार की हालत खराब, निफ्टी 500 के 70% शेयर टूटे; आगे क्या करें निवेशक?रूस से तेल खरीद में भारत पिछड़ा, दिसंबर में तुर्किये ने छीना दूसरा स्थानरिकॉर्ड हाई के करीब दिग्गज Bank स्टॉक, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदWPI: दिसंबर में थोक महंगाई बढ़कर 0.83% हुई, दो महीने बाद फिर पॉजिटिवCredit Card Tips: 2 या 3 क्रेडिट कार्ड रखना सही या गलत? एक्सपर्ट से समझें सिबिल स्कोर पर पड़ने वाला असरGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई पर सोना-चांदी, अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने बढ़ाई तेजीShadowfax IPO: अगले हफ्ते खुल रहा ₹1,907 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹118-124 पर फाइनल; चेक करें सभी डिटेल्स

महंगे आयात के बाद भी न्यूजप्रिंट में नरमी

Last Updated- December 07, 2022 | 10:41 PM IST


डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर होने से आयातित न्यूजप्रिंट के महंगे होने के बावजूद प्रकाशकों की ओर से लगातार पड़ते दबाव के चलते घरेलू निर्माताओं ने न्यूजप्रिंट की कीमतों में कमी करने का फैसला लिया है। न्यूजप्रिंट निर्माताओं के मुताबिक, यह कमी 2,000 रुपये प्रति टन तक की गई है।


उल्लेखनीय है कि पिछले साल भर से न्यूजप्रिंट की कीमतों में लगातार वृद्घि हुई है। कंपनियों की ओर से कहा गया है कि ये प्रकाशकों का दबाव है जिसके चलते न्यूजप्रिंट की कीमतें कम करने को मजबूर होना पड़ रहा है। निश्चित तौर प्रकाशकों के लिए यह खबर सुकून देने वाली है। सालाना 1,44,000 टन न्यूजप्रिंट का उत्पादन करने वाली कंपनी आरएनपीएल के कार्यकारी निदेशक वी. डी. बजाज ने बताया कि पिछली तिमाही में न्यूजप्रिंट की कीमतों को लेकर अनेक प्रकाशकों ने विरोध जताया था। इसलिए मौजूदा तिमाही में निर्माताओं को कीमतें कम होने को मजबूर होना पड़ा है। मालूम हो कि इसकी कीमतें हर तीन माह पर संशोधित की जाती हैं।


हालांकि, कइयों का कहना है कि उसने पहले वाली कीमतें ही बरकरार रखी हैं। तकरीबन 1.5 लाख टन सालाना न्यूजप्रिंट तैयार करने वाली इमामी पेपर लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पी. एस. पटवारी ने बताया कि सामान्यतः किसी भी जिंस का घरेलू बेंचमार्क भाव उसे आयात करने में होने वाले खर्च से तय होता है। पिछली तिमाही में रुपये में हुई कमजोरी का असर यह हुआ कि कागज की कीमतें तकरीबन 5,000 रुपये प्रति टन तक महंगी हो गई हैं। इसके बावजूद, मौजूदा तिमाही में पिछली तिमाही की औसत कीमत 40 हजार रुपये प्रति टन को ही बरकरार रखने का फैसला लिया गया।


मिली जानकारी के मुताबिक, 45 जीएसएम (ग्राम प्रति वर्ग मीटर) के न्यूजप्रिंट की कीमत जनवरी 2008 की तुलना में जुलाई से सितंबर वाली तिमाही में तकरीबन 50 फीसदी बढ़कर 38 से 40 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गई है। न्यूजप्रिंट की कीमतों में कमी के चलते कई अखबारों को पृष्ठों में कटौती करने पर मजबूर होना पड़ा है तो कइयों को तो अपने नए संस्करण की लॉन्चिंग टालनी पड़ी है। दैनिक भास्कर समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी पी. जी. मिश्रा ने कहा कि हमलोग सप्लायरों से लगातार बातचीत कर रहे हैं कि वे कीमतों में कमी करें।


उम्मीद है कि मौजूदा तिमाही में इसकी कीमतों में 15 फीसदी तक की कमी हो जाएगी। वाकई में यह तरक्की के पहिये को पीछे लौटने की शुरुआत है। अनुमान है कि इस समय देश में न्यूजप्रिंट की खपत तकरीबन 20 लाख टन है जबकि अगले साल तक इसके बढ़कर 24 लाख टन तक पहुंच जाने का अनुमान है। देश अपनी कुल जरूरत के आधे की पूर्ति आयात के जरिए करता है।



First Published - October 1, 2008 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट