facebookmetapixel
RBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिशकवच 4.0 के देशभर में विस्तार से खुलेगा भारतीय रेलवे में ₹50 हजार करोड़ का बड़ा सुरक्षा बाजारइंडिगो का ‘असली’ अपराध क्या, अक्षमता ने कैसे सरकार को वापसी का मौका दिया

60 कोयला परियोजनाओं का मुद्रीकरण

Last Updated- December 12, 2022 | 4:12 AM IST

कोयला मंत्रालय कोल इंडिया लिमिटेड और नेयवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन के साथ मिलकर 41,042 करोड़ रुपये की 60 परियोजनाएं निजी निवेश के लिए देगा। इससे सरकार का राष्ट्रीय परिसंपत्ति मुद्रीकरण लक्ष्य बढ़कर 2.9 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इनमें  कोयला धुलाई संयंत्र, कोयला गैसीकरण, कोयला गोदाम बनाने या मशीनों से लदाई के लिए शुरुआती संपर्क और खदान विकासकर्ता एवं ऑपरेटर (एमडीओ) मॉडल के तहत निजी कंपनियों को खदान देना शामिल हैं। 15 एमडीओ परियोजनाओं के अलावा सभी परियोजनाएं चालू वित्त वर्ष में दे दी जाएंगी। एमडीओ परियोजनाएं वित्त वर्ष 2022 से 2024 के बीच दी जाएंगी।
जब केंद्र ने अन्य मंत्रालयों के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये का महत्त्वाकांक्षी परिसंपत्ति मुद्रीकरण लक्ष्य तय किया था, उस समय कोयला मंत्रालय के लिए कोई लक्ष्य तय नहीं किया गया था क्योंकि नीति आयोग को कोयला परियोजनाओं में ज्यादा निवेश आने की उम्मीद नहीं थी। दुनिया भर में कार्बन मुक्त बनने पर जोर के कारण कंपनियां तथा निवेशक पर्यावरण, सामाजिक, कंपनी प्रशासन (ईएसजी) लक्ष्यों के तहत जीवाश्म ईंधन से दूरी बना रहे हैं। लेकिन कोयला मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारत के कोयला क्षेत्र पर ईएसजी का ऐसा दबाव नहीं है और कोयले की मांग के कारण निवेश बढ़ेगा।
कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम कोयले की आपूर्ति एवं गुणवत्ता सुधारने वाली परियोजनाएं दे रहे हैं। कोल इंडिया एमडीओ मॉडल के तहत बहुत सी खदानें ठेके पर दे रही है। राजस्व के लिहाज से यह अनुकूल भी है। कंपनियों और निवेशकों ने पिछली वाणिज्यिक कोयला नीलामी के दौरान क्षेत्र में भरोसा दिखाया है।’कोयला मंत्रालय एमडीओ मॉडल के तहत उन खदानों को भी उत्पादन के लिए देने की योजना बनाना रहा है, जिनका इस्तेमाल ही नहीं हुआ है या जिन्हें छोड़ दिया गया है।

First Published - May 30, 2021 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट