facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

Mentha oil price: उत्पादन में कमी से चढ़े मेंथा तेल के भाव, तेजी थामने लगा अतिरिक्त मार्जिन

बाजार जानकारों के मुताबिक आगे मेंथा तेल की कीमतों में 100 से 150 रुपये किलो की तेजी और आ सकती है।

Last Updated- August 24, 2023 | 5:05 PM IST
mentha oil

मेंथा तेल की कीमतों पर तेजी सवार है। इसकी वजह प्रतिकूल मौसम से इसके उत्पादन में कमी आना है। इस महीने मेंथा तेल के भाव करीब 100 रुपये किलो बढ़ चुके हैं। बाजार जानकारों के मुताबिक आगे इसकी कीमतों में 100 से 150 रुपये किलो की तेजी और आ सकती है। इसकी वायदा कीमतों में आ रही तेजी को थामने के लिए एमसीएक्स ने इवेंट आधारित 2.5 फीसदी अतिरिक्त मार्जिन लगा दिया है।

मेंथा तेल के भाव 100 रुपये किलो चढ़े

एमसीएक्स पर एक अगस्त को मेंथा तेल का सितंबर कॉन्ट्रैक्ट 889 रुपये किलो के भाव पर बंद हुआ था, इसने आज 1,005 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर छू लिया। हालांकि मुनाफावसूली और अतिरिक्त मार्जिन लगने से खबर लिखे जाने के समय आज यह 975 रुपये किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। उत्तर प्रदेश के मेंथा उत्पादक क्षेत्र बाराबंकी में मेंथा तेल के हाजिर भाव 1,120 रुपये किलो चल रहे हैं। इस माह इसकी कीमतों में 100 रुपये की तेजी आ चुकी है।

यह भी पढ़ें : Sugar Export: चीनी के एक्सपोर्ट पर लग सकती है रोक! जानें क्या है वजह

उत्पादन में कमी से महंगा हो रहा है मेंथा तेल

उत्तर प्रदेश के मेंथा तेल कारोबारी अनुराग रस्तोगी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि बारिश के कारण मेंथा की फसल को नुकसान हुआ था। जिससे मेंथा तेल का उत्पादन 20 से 25 फीसदी घटने का अनुमान है। जिससे इस महीने मेंथा तेल की कीमतों में 100 रुपये की तेजी आ चुकी है। कमोडिटी एक्सपर्ट इंद्रजीत पॉल ने कहा कि वर्ष 2023-24 में करीब 32,000 टन मेंथा तेल का उत्पादन होने की संभावना है, जो वर्ष 2022-23 के उत्पादन करीब 42,000 टन से 23 फीसदी कम है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी व करेंसी हेड अनुज गुप्ता कहते हैं कि उत्पादन में कमी के साथ ही मेंथा तेल की निर्यात मांग भी ठीक है। इससे भी मेंथा तेल महंगा हुआ है।

आगे और महंगा हो सकता है मेंथा तेल

मेंथा तेल की कीमतों में आगे और तेजी आ सकती है। रस्तोगी ने कहा कि उत्पादन में कमी को देखते हुए मेंथा तेल के दाम अगले एक महीने में 100 से 150 रुपये किलो और बढ़ सकते हैं। पॉल के मुताबिक हाल में निकल रही निर्यात मांग के लिए स्टॉकिस्ट मेंथा तेल की खरीद बढ़ा रहे हैं। ऐसे में इसके भाव 12,00 रुपये किलो तक जा सकते हैं।

तेजी थामने लगा इवेंट आधारित अतिरिक्त मार्जिन
एमसीएक्स ने मेंथा तेल की वायदा कीमतों में आ रही तेजी को थामने के लिए Event Based Additional Surveillance Margin (E-ASM)लगा दिया है। 2.5 फीसदी की दर से लगने वाला यह मार्जिन सभी चालू और आगे लॉन्च होने वाले कॉन्ट्रैक्ट पर 14 सितंबर तक प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़ें : सोयाबीन पेराई 32 फीसदी बढ़ी, कैरी फॉरवर्ड स्टॉक पहुंच सकता है उच्च स्तर पर

 

First Published - August 24, 2023 | 5:05 PM IST

संबंधित पोस्ट