facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

Mentha oil price: उत्पादन में कमी से चढ़े मेंथा तेल के भाव, तेजी थामने लगा अतिरिक्त मार्जिन

बाजार जानकारों के मुताबिक आगे मेंथा तेल की कीमतों में 100 से 150 रुपये किलो की तेजी और आ सकती है।

Last Updated- August 24, 2023 | 5:05 PM IST
mentha oil

मेंथा तेल की कीमतों पर तेजी सवार है। इसकी वजह प्रतिकूल मौसम से इसके उत्पादन में कमी आना है। इस महीने मेंथा तेल के भाव करीब 100 रुपये किलो बढ़ चुके हैं। बाजार जानकारों के मुताबिक आगे इसकी कीमतों में 100 से 150 रुपये किलो की तेजी और आ सकती है। इसकी वायदा कीमतों में आ रही तेजी को थामने के लिए एमसीएक्स ने इवेंट आधारित 2.5 फीसदी अतिरिक्त मार्जिन लगा दिया है।

मेंथा तेल के भाव 100 रुपये किलो चढ़े

एमसीएक्स पर एक अगस्त को मेंथा तेल का सितंबर कॉन्ट्रैक्ट 889 रुपये किलो के भाव पर बंद हुआ था, इसने आज 1,005 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर छू लिया। हालांकि मुनाफावसूली और अतिरिक्त मार्जिन लगने से खबर लिखे जाने के समय आज यह 975 रुपये किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। उत्तर प्रदेश के मेंथा उत्पादक क्षेत्र बाराबंकी में मेंथा तेल के हाजिर भाव 1,120 रुपये किलो चल रहे हैं। इस माह इसकी कीमतों में 100 रुपये की तेजी आ चुकी है।

यह भी पढ़ें : Sugar Export: चीनी के एक्सपोर्ट पर लग सकती है रोक! जानें क्या है वजह

उत्पादन में कमी से महंगा हो रहा है मेंथा तेल

उत्तर प्रदेश के मेंथा तेल कारोबारी अनुराग रस्तोगी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि बारिश के कारण मेंथा की फसल को नुकसान हुआ था। जिससे मेंथा तेल का उत्पादन 20 से 25 फीसदी घटने का अनुमान है। जिससे इस महीने मेंथा तेल की कीमतों में 100 रुपये की तेजी आ चुकी है। कमोडिटी एक्सपर्ट इंद्रजीत पॉल ने कहा कि वर्ष 2023-24 में करीब 32,000 टन मेंथा तेल का उत्पादन होने की संभावना है, जो वर्ष 2022-23 के उत्पादन करीब 42,000 टन से 23 फीसदी कम है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी व करेंसी हेड अनुज गुप्ता कहते हैं कि उत्पादन में कमी के साथ ही मेंथा तेल की निर्यात मांग भी ठीक है। इससे भी मेंथा तेल महंगा हुआ है।

आगे और महंगा हो सकता है मेंथा तेल

मेंथा तेल की कीमतों में आगे और तेजी आ सकती है। रस्तोगी ने कहा कि उत्पादन में कमी को देखते हुए मेंथा तेल के दाम अगले एक महीने में 100 से 150 रुपये किलो और बढ़ सकते हैं। पॉल के मुताबिक हाल में निकल रही निर्यात मांग के लिए स्टॉकिस्ट मेंथा तेल की खरीद बढ़ा रहे हैं। ऐसे में इसके भाव 12,00 रुपये किलो तक जा सकते हैं।

तेजी थामने लगा इवेंट आधारित अतिरिक्त मार्जिन
एमसीएक्स ने मेंथा तेल की वायदा कीमतों में आ रही तेजी को थामने के लिए Event Based Additional Surveillance Margin (E-ASM)लगा दिया है। 2.5 फीसदी की दर से लगने वाला यह मार्जिन सभी चालू और आगे लॉन्च होने वाले कॉन्ट्रैक्ट पर 14 सितंबर तक प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़ें : सोयाबीन पेराई 32 फीसदी बढ़ी, कैरी फॉरवर्ड स्टॉक पहुंच सकता है उच्च स्तर पर

 

First Published - August 24, 2023 | 5:05 PM IST

संबंधित पोस्ट