facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

Indian Rupee: ईरान-इजराइल झगड़ा थमा और रुपया उड़ चला! जानिए कितना मज़बूत हुआ

Indian Rupee: ट्रंप के एलान के बाद कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट, रुपया हुआ मज़बूत

Last Updated- June 24, 2025 | 10:18 AM IST
Indian Rupee

मंगलवार को भारतीय रुपया तेज़ी के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 64 पैसे मज़बूत होकर 86.11 पर पहुंचा, जो सोमवार को 86.75 पर बंद हुआ था। यह 13 मई के बाद रुपया की सबसे बड़ी ओपनिंग तेज़ी रही है। हालांकि जून महीने में अब तक रुपया कुल 0.61% गिर चुका है।

कच्चे तेल में गिरावट, वजह बनी सीज़फायर की घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान और इजराइल के बीच “पूर्ण सीज़फायर” की घोषणा के बाद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को तेल की कीमतें 7% गिर चुकी थीं और मंगलवार को भी गिरावट जारी रही।

ब्रेंट क्रूड: 2.48% गिरकर $69.71 प्रति बैरल

WTI क्रूड: 2.58% गिरकर $66.74 प्रति बैरल

इससे भारत जैसे बड़े तेल आयातक देशों को राहत मिली है, जिससे रुपये को भी सहारा मिला।

ट्रंप बोले – “पूर्ण सीज़फायर”, ईरान बोला – “हम अब जवाब नहीं देंगे”

ईरान ने सोमवार देर रात क़तर में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइलें दागीं थीं, जिन्हें अमेरिका ने इंटरसेप्ट कर लिया। इसके कुछ ही घंटे बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने एलान किया कि ईरान और इजराइल अब सीज़फायर पर सहमत हो गए हैं।

हालांकि, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने कहा कि कोई औपचारिक सीज़फायर नहीं हुआ है, लेकिन सुबह 4 बजे (तेहरान समय) के बाद ईरान अब और हमले नहीं करेगा। इस बयान ने संकेत दिया कि तनाव बढ़ने की संभावना कम है।

बाज़ार की चाल: विदेशी निवेश और US फेड की नज़र

Finrex Treasury के कार्यकारी निदेशक अनिल भंसाली ने कहा कि ट्रंप के बयान से रुपये में तेज़ी आ सकती है और यह 86.15 के आसपास खुल सकता है। हालांकि, जब तक इजराइल और ईरान की ओर से पक्की पुष्टि नहीं होती, तब तक बाज़ार सतर्क रहेगा।

अब US फेडरल रिज़र्व प्रमुख जेरोम पॉवेल की गवाही पर बाज़ार की नज़र है, जहां ब्याज दर में कटौती के संकेत मिल सकते हैं।

HDB Financial का IPO भी रुपये को मज़बूती दे सकता है

HDB Financial Services का 25 जून को भारत का सबसे बड़ा NBFC IPO लॉन्च होने जा रहा है। भंसाली के मुताबिक, इससे भारत में विदेशी निवेश आ सकता है और डॉलर-रुपया दर 86.00 से नीचे जा सकती है।

सोमवार को अमेरिकी बाज़ार ऊपर बंद हुए और एशियाई बाज़ारों तथा मुद्राओं ने भी मंगलवार को मज़बूती दिखाई। इससे साफ है कि सीज़फायर की खबरों ने ग्लोबल मार्केट में ‘रिस्क-ऑन’ माहौल बनाया है।

First Published - June 24, 2025 | 10:18 AM IST

संबंधित पोस्ट