facebookmetapixel
Dividend Stocks: निवेशकों के लिए खुशखबरी! रेलवे कंपनी देने जा रही है तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेGST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरू

गेहूं के दाम घटाने के लिए कवायद करेगी सरकार

पिछले कुछ वर्षों में FCI ने खुले बाजार में बिक्री के माध्यम से एक साल में अधिकतम 70 लाख टन अनाज बेचकर हस्तक्षेप किया है

Last Updated- June 23, 2023 | 11:25 PM IST
Millers see bumper wheat crop in FY24, but prices to stay around MSP

भारतीय खाद्य निगम (FCI) के चेयरमैन अशोक मीणा ने आज कहा कि सरकार जरूरत पड़ने पर गेहूं की कीमत पर लगाम लगाने के लिए आयात शुल्क घटाने से लेकर भंडार से गेहूं जारी करने सहित हर संभव उपाय करेगी।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) व अन्य योजनाओं की जरूरतें पूरी करने के बाद निगम के पास 87 लाख टन गेहूं और 292 लाख टन चावल का अतिरिक्त भंडार है, जिससे खुदरा कीमत में कमी लाने की जरूरत महसूस होने पर हस्तक्षेप किया जा सकता है।

पिछले कुछ वर्षों में FCI ने खुले बाजार में बिक्री के माध्यम से एक साल में अधिकतम 70 लाख टन अनाज बेचकर हस्तक्षेप किया है। मीणा ने कहा, ‘हम गेहूं और चावल के खुदरा दाम पर नजर रख रहे हैं और साथ ही व्यापारियों के पास अनाज के भंडारण के खुलासे के लिए एक पोर्टल बना रहे हैं। गेहूं और चावल की खुले बाजार में बिक्री तब तक जारी रहेगी, जबतक इसकी खुदरा कीमत नियंत्रण में नहीं आ जाती है।’भारत ने इस समय गेहूं के आयात पर करीब 40 प्रतिशत आयात शुल्क लगा रखा है।

Also read: सरकार के अनुमान से इस साल 10 प्रतिशत कम गेहूं का उत्पादन

पिछले सप्ताह सरकार ने स्टाक रखने की सीमा तय की थी और साथ ही अपने भंडार से 15 लाख टन गेहूं जारी करने का फैसला किया था, जिससे कीमतों पर लगाम लगाई जा सके। बहरहाल सरकार के कदमों का अब तक कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है। छोटे प्रसंस्करणकर्ताओं और ट्रेडरों को गेहूं बेचे जाने की प्रक्रिया के बारे में मीणा ने कहा कि जिनके पास जीएसटी नंबर है, वही ई-नीलामी में हिस्सा लेने के पात्र होंगे।

First Published - June 23, 2023 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट