facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

सरकार ने कपास उद्योग को पर्याप्त कच्चा माल होने का दिया भरोसा

कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया का मानना है कि पिछले साल के 124.69 लाख हेक्टेयर रकबे की तुलना में खरीफ 2024 सीजन में रकबे में भारी गिरावट आई है।

Last Updated- June 25, 2024 | 7:47 PM IST
India faces limited gains, more pain from trade war between US and China

चालू फसल सीजन में देश भर में कपास का रकबा कम होने की आशंका है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रमुख कपास उत्पादक राज्य गुजरात और महाराष्ट्र के किसानों का रुझान दलहन और मक्का जैसी फसलों की तरफ बढ़ा है। बढ़ती आशंकाओं के बीच सरकार ने उद्योग जगत को आश्वस्त किया है कि उद्योग को पर्याप्त कच्चा माल उपलब्ध होगा। देश में कपास का पर्याप्त स्टॉक है ।

कपास उत्पादन कम होने की आशंका के बीच कपास सत्र 2023-24 के लिए कपास उत्पादन एवं उपभोग समिति (सीओसीपीसी) की तीसरी बैठक कपास का बही खाता पेश करते हुए वस्त्र आयुक्त रुप राशि ने बताया कि 2022-23 में कपास की कुल आपूर्ति 390.68 लाख गांठ (6641.56 हजार टन ) थी जबकि 2023-24 में 398.38 लाख गांठ ( 6772.48 हजार टन ) रहने का अनुमान है।

एक गांठ 170 किलोग्राम की होती है। देश में कपास की कुल मांग 2022-23 में 329.52 लाख गांठ (5601.84 लाख किलोग्राम) थी जबकि 2023-24 में कपास की मांग 351 लाख गांठ (5967 हजार किलोग्राम ) रहने का अनुमान है। 2023 में कपास का अंतिम स्टॉक 61.16 लाख गांठ था जोकि 2024 में 47.38 लाख गांठ रहने का अनुमान है।

सरकार ने दिलाया भरोसा

सीओसीपीसी की बैठक में केंद्र सरकार, राज्य सरकार, वस्त्र उद्योग, कपास व्यापार और जिनिंग एवं प्रेसिंग क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने कपास के राज्यवार क्षेत्र, उत्पादन, आयात, निर्यात और उपभोग पर चर्चा की। इसके बाद वस्त्र आयुक्त रूप राशि ने कहा कि उद्योग को पर्याप्त कच्चा माल उपलब्ध होगा।

उन्होंने बताया कि कपास के उपभोग में वृद्धि हुई है और इस साल पिछले दस वर्षों में दूसरी सबसे अधिक खपत दर्ज की गई है। उद्योग सही राह पर अग्रसर है और हम उपभोग के बेहतर आंकड़ों की उम्मीद करते हैं।

कपास की हर गांठ में लगेगा क्यूआर कोड

भारतीय कपास निगम (CCI) लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ललित कुमार गुप्ता ने बताया कि पारदर्शिता और बेहतर कपास के लिए अब प्रत्येक गांठ को क्यूआर कोड ट्रेसेब्लिटी के तहत लाया गया है। इसमें खरीद के गांव, प्रोसेसिंग करने वाला कारखाना और बिक्री की तारीख आदि जानकारी होती है।

रकबा कम होने की आशंका

कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया का मानना है कि पिछले साल के 124.69 लाख हेक्टेयर रकबे की तुलना में खरीफ 2024 सीजन में रकबे में भारी गिरावट आई है।

एसोसिएशन के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में चालू खरीफ सीजन में कपास की बुआई 40 से 60 प्रतिशत कम है। सबसे बड़े उत्पादक गुजरात में इस साल कपास के रकबे में 12-15 प्रतिशत की गिरावट आने की उम्मीद है।

आंकड़ों के अनुसार खरीफ 2023-24 सीजन के दौरान देशभर में कपास बुवाई का रकबा 124.69 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया था । इसमें से महाराष्ट्र में 42.34 लाख हेक्टेयर रकबे के साथ सबसे ऊपर है। इसके बाद गुजरात 26.83 लाख हेक्टेयर के साथ दूसरे नंबर पर और तेलंगाना 18.18 लाख हेक्टेयर के साथ चौथे स्थान पर है।

First Published - June 25, 2024 | 7:47 PM IST

संबंधित पोस्ट