facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Gold, silver price today: चांदी ₹1 लाख के पार आल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगा

Gold, silver price today: खबर लिखे जाने के समय सोने के भाव 98,350 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,05,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- June 06, 2025 | 9:57 AM IST
Gold and silver rate today
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)

Gold and silver price today: सोने-चांदी के वायदा भाव शुक्रवार (6 जून) को तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। घरेलू बाजार में चांदी के वायदा भाव तो आज उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 98,350 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,05,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रही है।

Gold Price Today: सोना के भाव चढ़े

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 374 रुपये की तेजी के साथ 98,248 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 97,876 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 488 रुपये की तेजी के साथ 98,362 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 98,378 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 98,226 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Also read: 49% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 6 Midcap & Smallcap Stocks, ब्रोकरेज ने दी BUY की हरी झंडी

Silver Price Today: चांदी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 873 रुपये की तेजी के साथ 1,05,316 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,04,443 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,241 रुपये की तेजी के साथ 1,05,584 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,0,5,630 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,05,3 00 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने आज इस साल 1,05,630 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया ।

ग्बालोबल बाजार में चांदी चमकी, सोना भी महंगा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। Comex पर सोना 3,377.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,375.10 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 12.80 डॉलर की तेजी के साथ 3,387.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 35.80 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 35.80 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.40 डॉलर की तेजी के साथ 36.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने के समय कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव आज 36.26 डॉलर के भाव पर दिन के और इस साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 98,248 97,876 98,362
चांदी 1,05,316 1,04,443 1,05,584
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,377.40 3,375.90 3,387.90
चांदी 35.80 35.80 36.20

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - June 6, 2025 | 9:57 AM IST

संबंधित पोस्ट