Gold Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा कारोबार में आज तेजी देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 72,800 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 93,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव सुस्त शुरुआत के बाद सुधर गए, जबकि चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ ही हुई।
सोने के वायदा भाव तेज
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 147 रुपये की तेजी के साथ 72,815 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 152 रुपये की तेजी के साथ 72,820 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,849 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,805 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 74,442 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
यह भी पढ़ें: Stocks to watch, July 11: आज फोकस में रहेंगे Yes Bank, Glenmark Pharma, Nykaa, SBI, Tata Elxsi जैसे 16 स्टॉक्स
चांदी के वायदा भाव चमके
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 568 रुपये की तेजी के साथ 93,400 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 598 रुपये की तेजी के साथ 93,430 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 93,520 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 93,325 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुस्ती के बाद सुधरा, चांदी भी तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। हालांकि बाद में इसके भाव सुधर गए, जबकि चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,377.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,379.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5 डॉलर की तेजी के साथ 2,384.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.07 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.01 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.25 डॉलर की तेजी के साथ 31.27 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।