Stocks to watch, July 11, 2024: गुरुवार यानी आज ग्लोबल मैर्केट में तेजी के कारण बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में पॉजिटिव शुरुआत हो सकती है। GIFT निफ्टी फ्यूचर्स भी सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहे हैं, क्योंकि निफ्टी 50 फ्यूचर्स 24,395 पर 40 अंक अधिक थे।
एशिया-पेसिफिक मार्केट ने गुरुवार सुबह मजबूती दिखाई, जापान के निक्केई 225 (Nikkei 225) ने पहली बार 42,000 का आंकड़ा पार कर लिया, अमेरिकी बाजार की बड़ी टेक रैली और फेडरल रिजर्व दर कटौती की उम्मीद लेकर अन्य एशिया-प्रशांत बाजारों में भी बढ़त देखने को मिली।
जापान का निक्केई (Nikkei) 225 0.75 प्रतिशत बढ़कर 42,147 स्तर पर पहुंच गया, जबकि व्यापक टॉपिक्स (Topix) इंडेक्स 0.60 प्रतिशत चढ़ा। साउथ कोरिया का कोस्पी (Kospi) 0.77 प्रतिशत बढ़ा, जबकि स्मॉल-कैप कोस्डैक (Kosdaq) 0.19 प्रतिशत बढ़ा। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.47 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग (Hang Seng) इंडेक्स के फ्यूचर्स भी 1.31 प्रतिशत बढ़े।
ओवरनाइट, अमेरिका में सभी तीन प्रमुख इंडेक्स चढ़े। S&P 500 1.02 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 1.18 प्रतिशत बढ़े, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 1.09 प्रतिशत बढ़ा।
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने भारत के प्राइवेट सेक्टर के कर्जदाता यस बैंक (Yes Bank) के आउटलुक को “स्थिर” से “सकारात्मक” में अपग्रेड किया है, इसकी वजह डिपॉजिटर बेस और कर्ज देने वाली फ्रेंचाइजी में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है। यह अगले 12-18 महीनों में इसकी कोर प्रॉफिटेबिलिटी को सुधारने में मदद करेगा।
इसके अलावा, रिपोर्टों के मुताबिक, फर्स्ट अबू धाबी बैंक PJSC (First Abu Dhabi Bank PJSC) ने भारत के YES बैंक लिमिटेड में लगभग 5 अरब डॉलर के हिस्सेदारी चाह रहा है। इस मामले से परिचित सूत्रों ने बताया कि पश्चिमी एशियाई कर्जदाता YES बैंक के 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए बोली लगाने पर विचार कर रहे हैं।
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने छठे इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड इश्यू के माध्यम से 7.36 प्रतिशत कूपन दर पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए, जिसे बेस इश्यू साइज 5,000 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 3.6 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया।
ग्लेनमार्क फार्मा और ग्लेन सलदान्हा (Glen Saldanha) ने OFS (ऑफर फॉर सेल) के माध्यम से अपनी 7.85 प्रतिशत हिस्सेदारी को न्यूनतम 810 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर बेचने की योजना बनाई है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) ने बुधवार को नायका के 1.5 करोड़ शेयर 174.04 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर खरीदे। कुल लेनदेन 256 करोड़ रुपये का था।
Q1FY25 में टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) का नेट मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 6.5 प्रतिशत घटकर 184.1 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 2.3 प्रतिशत बढ़कर 926.5 करोड़ रुपये हो गया। EBIT QoQ 3.6 प्रतिशत घटकर 225.3 करोड़ रुपये हो गया, EBIT मार्जिन पिछले तिमाही के 25.8 प्रतिशत से घटकर 24.3 प्रतिशत हो गया।
आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (IRB Infrastructure Developers) ने जून में ग्रॉस टोल कलेक्शन में 35 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की, जो 517 करोड़ रुपये थी।
हॉस्पिटल चेन शैल्बी (Shalby) ने मुंबई में सांता क्रूज के आशा पारेख अस्पताल (Asha Parekh Hospital) को 30 साल के लिए लीज पर लिया है। इससे कंपनी को सांता क्रूज, मुंबई में 175 से ज्यादा बेड वाली नई हेल्थकेयर फिसिलिटी का निर्माण करने में मदद मिलेगी।
काइनेक्स इंडिया प्राइवेट (Kinex India Private) ने बुधवार को बार्ट्रॉनिक्स इंडिया (Bartronics India) के 13,500,000 इक्विटी शेयर बेचने का ऐलान किया, जिनका मूल्य 11 रुपये प्रति शेयर है। यह लेनदेन बार्ट्रॉनिक्स इंडिया के कुल शेयर कैपिटल का 4.43 प्रतिशत है। बिक्री 11 जुलाई, 2024 को नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 12 जुलाई, 2024 को रिटेल और नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए निर्धारित है।
पावर ग्रिड चालू वित्तीय वर्ष (CFY) में बॉन्ड के माध्यम से 16,000 करोड़ रुपये तक के फंड उधार लेने की योजना बना रही है। यह CFY के लिए अपने उधार सीमा को मौजूदा 12,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15,000 करोड़ रुपये करने का भी लक्ष्य रखती है।
जाइडस लाइफ (Zydus Life) ने USFDA से डिरोक्सिमेल फ्यूमरेट डिलेयड-रिलीज कैप्सूल, 231 mg के लिए अस्थायी तौर पर मंजूरी (tentative approval) प्राप्त की है, जो एडल्ट्स में मल्टीपल स्क्लेरोसिस (MS) के इलाज के लिए है।
केसराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries) ने 62 करोड़ रुपये का नेट घाटा (net loss ) दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष के मुकाबले 32.4 करोड़ रुपये का नुकसान था। रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 12 प्रतिशत घटकर 879 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA सालाना आधार पर 32.3 प्रतिशत घटकर 70.9 करोड़ रुपये हो गया, और EBITDA मार्जिन पिछले वर्ष के 10.5 प्रतिशत से घटकर 8 प्रतिशत हो गया।
जेटीएल इंडस्ट्रीज (JTL Industries) ने रेवेन्यू में 2 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की, जो 515 करोड़ रुपये थी, जबकि वॉल्यूम सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़े। मार्जिन 70 आधार अंक बढ़कर 7.7 प्रतिशत हो गया। प्रति टन EBITDA 4,632 रुपये था, जबकि पिछले वर्ष 4,594 रुपये था। इसके अलावा, प्रमोटरों को जारी किए गए वारंट्स 270 रुपये प्रति शेयर पर कनवर्ट किए गए।
सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) ने अपना अब तक का सबसे अधिक Q1 रेवेन्यू रिपोर्ट किया, जिसमें ओवरआल नेट रेवेन्यू सालाना आधार पर 9.7 प्रतिशत बढ़कर 129.6 करोड़ रुपये हो गया। अपने ब्रांडों से रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत बढ़कर 104.4 करोड़ रुपये हो गया। लोकसभा चुनाव और हीटवेव स्थितियों के कारण वाइन की खपत और पर्यटन प्रभावित हुए।
सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन (Sona BLW Precision) ने अपने चीन की ब्रांच- कॉमस्टार ऑटोमोटिव (हांग्जो) के लिए प्रस्तावित कार्यशील पूंजी (working capital) और टर्म लोन सुविधाओं को सुरक्षित करने के लिए सिटीबैंक (चीन) के पक्ष में 2.8 मिलियन डॉलर की कॉर्पोरेट गारंटी जारी की।
एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लगभग 1 प्रतिशत की मूल्य वृद्धि की पुष्टि की, जो 22 जुलाई से प्रभावी होगी।
जीई पावर इंडिया (GE Power India) अपनी हाइड्रो बिजनेस को जीई पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और अपने गैस पावर बिजनेस को जीई रिन्यूएबल एनर्जी टेक्नोलॉजीज को बेचने की योजना बना रही है।