facebookmetapixel
IKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआतनेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादू

Gold-Silver Price Today: फिर महंगा हुआ सोना, 1 लाख रुपये के पार पहुंचे दाम; चांदी 1,14,300 रुपये पर

Gold-Silver Price Today: आज सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी रही, सोना 1,00,200 रुपये और चांदी 1,14,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- August 13, 2025 | 10:31 AM IST
Gold and Silver Price
Representative Image

Gold-Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई।  सोने के वायदा भाव पिछले सप्ताह ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,00,200 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,14,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 106 रुपये की तेजी के साथ 1,00,263 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,00,157 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 80 रुपये की तेजी के साथ 1,00,237 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,00,263 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,00,215 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,02,250 के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की कीमतों में तेजी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 462 रुपये की तेजी के साथ 1,14,199 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव भी 1,13,737 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 548 रुपये की तेजी के साथ 1,14,285 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,14,666 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,14,199 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,16,641 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई।  Comex पर सोना 3,399.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,399 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.70 डॉलर की तेजी के साथ 3,400.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 37.93 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 38 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 38.21 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,00,263 1,00,257 1,00,237
चांदी 1,14,199 1,13,737 1,14,285
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,399.60 3,399 3,400.70
चांदी 37.93 38 38.21

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - August 13, 2025 | 10:31 AM IST

संबंधित पोस्ट