facebookmetapixel
राहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दाSteel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाहBudget 2026: सरकार की तिजोरी में पैसा आता है कहां से?FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूती

Gold Silver Price Today: आज 58,360 रुपये हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आई गिरावट

चांदी के वायदा भाव 70 हजार रुपये और सोने के वायदा भाव 58 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- July 07, 2023 | 10:44 AM IST
Gold and Silver Price Today

Gold-Silver Price Today: सोने—चांदी के वायदा भाव में आज नरमी देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव 70 हजार रुपये और सोने के वायदा भाव 58 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

चांदी की चमक फीकी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट 39 रुपये की गिरावट के साथ 70,324 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 104 रुपये की गिरावट के साथ 70,220 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 70,285 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,188 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

सोना भी हुआ सस्ता

MCX पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 27 रुपये की गिरावट के साथ 58,374 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 41 रुपये की गिरावट के साथ 58,360 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,389 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,331 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

ये भी पढ़ें: Futures Market: मजबूत मांग के चलते सोना और चांदी के वायदा भाव में उछाल

First Published - July 7, 2023 | 10:44 AM IST

संबंधित पोस्ट