Gold Silver Price Today: सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 62,700 रुपये और चांदी के वायदा भाव 77,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई।
सोना हुआ सस्ता
सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 52 रुपये की गिरावट के साथ 62,756 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 31 रुपये की गिरावट के साथ 62,777 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 62,842 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 62,713 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
चांदी भी नरम
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 104 रुपये की गिरावट के साथ 77,170 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 55 रुपये की गिरावट के साथ 77,219 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 77,274 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 77,105 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना—चांदी सुस्त
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत नरमी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,046.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,047.10 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,443.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 25.03 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 25.07 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 25.03 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।