Gold Silver Price Today, 12 April: इस सप्ताह सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हो रही है। सोने व चांदी के वायदा पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आज नए शिखर पर पहुंच गए। सोने के वायदा भाव 72 हजार और चांदी के वायदा भाव 84 हजार रुपये के स्तर को पार कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। सोने के वायदा भाव 2,400 डॉलर पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए।
सोने के वायदा भाव 72 हजार पार
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेज रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 345 रुपये की तेजी के साथ 71,999 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 795 रुपये की तेजी के साथ 72,439 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,678 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,999 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 72,678 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
यह भी पढ़ें: Edible oil import: पाम तेल आयात 10 माह के निचले स्तर पर, सूरजमुखी तेल के आयात में 50 फीसदी इजाफा
चांदी के वायदा भाव भी रिकॉर्ड स्तर पर
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज तेजी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 392 रुपये की तेजी के साथ 83,239 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,034 रुपये की तेजी के साथ 83,881 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 84,102 रुपये के भाव पर दिन का और अब तक का सर्वोच्च स्तर छू लिया, जबकि आज दिन का निचला स्तर 83,238 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नए शिखर पर, चांदी भी तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। सोने के वायदा भाव all time high पर पहुंच गए। Comex पर सोना 2,389.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,372.70 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 33.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,405.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसने इस समय 2,412.80 डॉलर के भाव पर अब तक का उच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 28.53 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 28.25 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.69 डॉलर की तेजी के साथ 28.94 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 29.03 डॉलर के भाव पर दिन का उच्च स्तर छू लिया।