facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Gold hits record high: सोना पहली बार 72 हजार के पार, चांदी की चमक भी बढ़ी

Gold hits record high: अमेरिका में ब्याज दरों में जून में कटौती की प्रबल संभावना के कारण सोने-चांदी की कीमतों को मजबूती मिल रही है।

Last Updated- April 10, 2024 | 5:42 PM IST
Gold Silver Price Today

Gold hits record high: हर गुजरते दिन के साथ सोने की कीमतें आसमान छू रही है। ग्लोबल मार्केट से मिले रहे पॉजिटिव रुझानों के बीच बुधवार यानी 10 अप्रैल को सोने की कीमतें घरेलू बाजार में 72,000 रुपये के लेवल को पार कर नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई।

घरेलू बाजार में रिकॉर्ड 72 हजार रुपये के पार पहुंचा सोना

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, स्पॉट मार्केट में आज सोना 24 कैरेट (999) शुरुआती कारोबार में 72,048 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया। जबकि कल बाजार बंद होने के समय सोना 71,832 रुपये के स्तर पर था।

घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी का रुख जारी है। आज चांदी 368 रुपये की तेजी के साथ 82,468 रुपये के ऑलटाइम हाई पर है। जबकि कल यह 82,100 रुपये के स्तर पर था।

MCX पर सोने का भाव 72 के करीब, चांदी नए ऑलटाइम हाई पर

सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार के बंद से 198 रुपये ऊपर 71,438 रुपये पर खुला। दिन के कारोबार में इसने 71,709 रुपये के हाई और 71,318 रुपये के निचले स्तर को छुआ। खबर लिखे जाते समय यह 71,415 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

इसी तरह चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार के बंद से 221रुपये बढ़कर 82,671 रुपये पर खुला। दिन के कारोबार में इसने 83,092 रुपये के हाई और 82,561 रुपये के निचले स्तर को छुआ। खबर लिखे जाते समय यह 82,739 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Also read: Gold ETF: FY24 में गोल्ड ईटीएफ में निवेश रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, ग्लोबल लेवल पर आउटफ्लो जारी

क्यों बढ़ रही है सोने-चांदी की कीमतें?

अमेरिका में ब्याज दरों में जून में कटौती की प्रबल संभावना के कारण सोने-चांदी की कीमतों को मजबूती मिल रही है। इसके अलावा विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी बढ़ाई है। इसमें चीन का केंद्रीय बैंक सबसे आगे रहा है। रूस-यूक्रेन तथा इजराइल-हमास के बीच जारी संघर्ष और मध्य पूर्व से संबंधित भू-राजनीतिक जोखिम के कारण भी सोने-चांदी की कीमतों को बल मिल रहा है।

First Published - April 10, 2024 | 5:42 PM IST

संबंधित पोस्ट