facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

Gold Price: बड़ी तेजी के बाद थमी सोने की चाल, मुनाफावसूली के चलते लगा विराम

बुधवार को 4,059.05 डॉलर की ऊंचाई छूने के बाद हाजिर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 4,029.86 डॉलर प्रति औंस पर आ गया

Last Updated- October 09, 2025 | 10:16 PM IST
gold

रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने की कीमतों में गुरुवार को सांस ली। आर्थिक और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं ​तथा इस साल अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते सोना पहली बार 4,000 डॉलर का स्तर पार कर गया तो इसके एक दिन बाद गुरुवार को निवेशकों ने मुनाफावसूली की। बुधवार को 4,059.05 डॉलर की ऊंचाई छूने के बाद हाजिर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 4,029.86 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर डिलिवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.6 फीसदी गिरकर 4,047.80 डॉलर पर रहा।

बुधवार को इजरायल और हमास ने गाजा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की योजना के पहले चरण पर सहमति प्रदान की। यह योजना युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते से जुड़ी है।

कैपिटल डॉट कॉम के विश्लेषक काइल रोडा ने कहा, ‘आप इजरायल और हमास के बीच पहले चरण के समझौते के महत्त्व को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं क्योंकि सोने के बढ़ने का एक कारण भू-राजनीतिक जोखिम है। लेकिन यह शायद एक और रिकॉर्ड बनाने के बाद लाभ कमाने का आसान बहाना है।’

इस बीच, बुधवार को जारी 16-17 सितंबर की बैठक के विवरण के अनुसार फेडरल रिजर्व के अधिकारी इस बात पर सहमत थे कि अमेरिकी रोजगार बाजार के लिए जोखिम इतने ज्यादा हैं कि दरों में कटौती जरूरी है। लेकिन वे लगातार बढ़ती मुद्रास्फीति को लेकर सतर्क बने हुए हैं। सीएमई फेडवॉच टूल के अनुसार बाजार अक्टूबर और दिसंबर में 25-25 आधार अंक की कटौती की उम्मीद कर रहे हैं, जिसकी संभावना क्रमशः 93 फीसदी और 78 फीसदी है।

उन्होंने कहा, ‘हम अभी भी चीजों को काफी रचनात्मक देख रहे हैं क्योंकि सोने के लिए सभी फंडामेंटल सकारात्मक ही हैं।’ कम ब्याज दर वाले माहौल में और आर्थिक व भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के दौर में सोना चमकता है।

जापान और फ्रांस में राजनीतिक उथल-पुथल और इस समय जारी अमेरिकी सरकार की बंदी के कारण इस सप्ताह वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट देखी गई जिससे सोने में सुरक्षित निवेश की ओर रुझान बढ़ा।

केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीदारी, स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की बढ़ती मांग, कमजोर डॉलर और सुरक्षित निवेश की मांग से इस साल सोना अब तक करीब 54 फीसदी चढ़ा है।

First Published - October 9, 2025 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट