facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

Gold at new record high: सोना लगातार चौथे दिन नए शिखर पर, 62 दिन में 20 रिकॉर्ड हाई, डेढ़ साल में 62 फीसदी चमका

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में सोना आज पहली बार 91 हजार के लेवल को पार कर गया।

Last Updated- April 02, 2025 | 12:23 PM IST
Gold silver price today

Gold prices at new all time high: सोना ग्लोबल मार्केट में मंगलवार (1 अप्रैल) को लगातार चौथे  कारोबारी दिन नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। मौजूदा कैलेंडर ईयर के दौरान आज सोना 20वें दिन नई ऊंचाई पर पहुंचा है। घरेलू फ्यूचर्स और स्पॉट मार्केट में सोना आज पहली बार 91 हजार के लेवल को पार कर गया। इससे पहले 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही के दौरान इस बेशकीमती धातु का प्रदर्शन 1986 के बाद सबसे शानदार रहा।

ग्लोबल लेवल पर बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड आज 3,148.88 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं बेंचमार्क जून यूएस गोल्ड फ्यूचर्स कॉमेक्स पर कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 3,177 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर गया।

घरेलू मार्केट में एमसीएक्स (MCX) पर मंगलवार को कारोबार के दौरान सोने का बेंचमार्क जून  कॉन्ट्रैक्ट रिकॉर्ड 91,400 रुपये तक चढ़ा। घरेलू स्पॉट मार्केट में भी सोना 24 कैरेट (999) पीछे नहीं रहा और 1,802 रुपये मजबूत होकर 90,966 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर देखा गया। अक्टूबर 2023 के बाद यानी पिछले डेढ़  साल मे एमसीएक्स पर सोना 62 फीसदी चमका है। MCX पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 5 अक्टूबर 2023 को 56,522 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया था।

घरेलू और ग्लोबल दोनों मार्केट में सोना इस साल अब तक 19 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

क्यों उफान पर है सोना ?
अमेरिका की तरफ से इंपोर्ट पर 2 अप्रैल से जवाबी टैरिफ लगाए जाने के ऐलान के मद्देनजर ग्लोबल इकॉनमी में बनी अनिश्चितता की वजह से बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग में जबरदस्त तेजी आई है और कीमतें उफान पर हैं। अमेरिका ने 3 अप्रैल से इंपोर्टेड गाड़ियों और उनके पार्ट्स पर भी 25 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का फैसला किया है।

ब्याज दरों में कटौती की संभावना, अमेरिका सहित दुनिया की अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन और महंगाई के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर ज्यादातर जानकार सोने को लेकर फिलहाल बेहद बुलिश हैं। उनका मानना है कि ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका के मद्देनजर जो अनिश्चितता की स्थिति बनी है उसमें बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग बरकरार रह सकती है। साथ ही बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन की वजह से भी बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग में और तेजी आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं महंगाई के खिलाफ ‘हेज’ के तौर पर सोने की पूछ परख भी बढ़ रही है।

जानकार मानते हैं कि इन्वेस्टमेंट डिमांड गोल्ड के लिए इस साल सबसे ज्यादा सपोर्टिव साबित हो सकता है क्योंकि इसका सपोर्ट पिछले मई से ही मिलना शुरू हुआ है। मौजूदा तेजी से पहले जब भी गोल्ड में तेजी का दौर चला है, सबसे बड़ी भूमिका इन्वेस्टमेंट यानी ईटीएफ डिमांड ने ही निभाई है। फिर चाहे वह 2020 या 2012 की तेजी की बात कर लें।

सोने में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बीच लोग फिलहाल इसके ईटीएफ में जमकर निवेश कर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 8 हफ्ते से गोल्ड ईटीएफ में लगातार इनफ्लो बना हुआ है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के मुताबिक 21 मार्च को खत्म हुए हफ्ते के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में 3.1 बिलियन डॉलर (+31.3 टन) का नेट इनफ्लो आया। पिछले यानी 14 मार्च को खत्म हुए हफ्ते के दौरान भी 3.1 बिलियन डॉलर (+32.7 टन) का इनफ्लो आया था।

सोने की कीमतों में तेजी और इनफ्लो के दम पर 21 मार्च तक गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM बढ़कर रिकॉर्ड 332.4 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। टोटल होल्डिंग भी इस दौरान 3,425.9 टन पर दर्ज किया गया जो 23 जून 2023 के बाद सबसे ज्यादा है। टोटल होल्डिंग 23 जून 2023 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान 3,435.1 टन था।

इसके अलावा सेंट्रल बैंकों की खरीदारी भी कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं। 2022 से इसने सोने को लगातार सबसे ज्यादा सपोर्ट किया है। बदलते जियो पॉलिटिकल परिदृश्य के मद्देनजर इसके आगे भी मजबूत रहने की संभावना है। सबसे ज्यादा खरीदारी चीन के केंद्रीय बैंक की तरफ से निकलने की उम्मीद है। पिछले कुछ आंकड़ों से भी इस बात के संकेत मिलने लगे हैं। चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) के मुताबिक उसकी तरफ से फरवरी में 5 टन सोने की खरीद की गई। छह महीने के ब्रेक के बाद पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने लगातार चौथे महीने गोल्ड खरीदा है। फरवरी के अंत तक चीन का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 2,290 टन पर पहुंच गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का 5.9 फीसदी है।

यदि ट्रंप की नीतियों की वजह से चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर टकराहट और बढ़ती है तो शायद चीन का केंद्रीय बैंक सोने की खरीद में और तेजी लाए। इस बात की गुंजाइश इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि चीन के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड की हिस्सेदारी अभी भी 6 फीसदी के नीचे है। जबकि भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़कर 11 फीसदी के ऊपर पहुंच गई है। जानकार मानते हैं के बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य (geo-political scenario) के मद्देनजर चीन गोल्ड की हिस्सेदारी को कम से कम 10 फीसदी तक बढ़ाना चाहेगा।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (6:10 PM IST) 426 रुपये यानी 0.47  फीसदी की बढ़त के साथ 91,143 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 599 रुपये चढ़कर 91,316 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 91,400 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 90,911 रुपये के लो के बीच कारोबार किया।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
1 अप्रैल 2025 गोल्ड जून  कॉन्ट्रैक्ट 90,717 91,316 91,400 90,911 91,200 +483 (+0.53%)

(Source: MCX 6:10 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर पिछले कारोबारी दिन (शुक्रवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 1,951 रुपये चढ़कर 91,115 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। शुक्रवार  को कारोबार की समाप्ति पर यह 89,164 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था। घरेलू स्पॉट मार्केट में  31 मार्च को ईद-उल-फितर के अवसर पर कारोबार नहीं हुए। 

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 28 मार्च 2025 (क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम) 1 अप्रैल 2025 (क्लोजिंग  प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 89,164 91,115 +1,951
गोल्ड 24 कैरेट (995)  88,807 90,750 +1,943
गोल्ड 22  कैरेट (916) 81,674 83,461 +1,787
सिल्वर/kg 100,892 99,641    -1,251

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में  मंगलवार को लगातार चोथे दिन रिकॉर्डतोड़ तेजी देखी गई। स्पॉट गोल्ड (spot gold) कारोबार के दौरान आज 3,148.88 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 3,120.41 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 3,130.07 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX JUN′25) भी आज कारोबार के दौरान 3,177 डॉलर और 3,152.20 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 3,164 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
1 अप्रैल 2025   गोल्ड जून कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

3,150.30 3,157.30 3,177 3,152.20 3,164 +13.70(+0.43%)
1 अप्रैल  2025 स्पॉट गोल्ड 3,123.05 3,123.05 3,148.88 3,120.41 3,130.07 +7.02 (+0.22%)

Source: Bloomberg (6:15 PM IST)

 

 

 

First Published - April 1, 2025 | 7:19 PM IST

संबंधित पोस्ट