facebookmetapixel
क्या आपका भी गलत ट्रैफिक चालान कट गया है? ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं चैलेंजअक्टूबर में शाकाहारी थाली 17% और नॉन-वेज थाली 12% सस्ती, आलू-प्याज-टमाटर के दाम गिरेBajaj Auto Q2 Results: मुनाफा 53% बढ़कर ₹2,122 करोड़ पर पहुंचा, रिकॉर्ड स्पेयर पार्ट्स बिक्री से बढ़ा ग्रोथ₹200 से कम वाला ये शेयर उड़ान भरने को तैयार, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगSwiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदा

Gold price today: सोना हुआ सस्ता लेकिन चांदी हुई महंगी, जानें आज का ताजा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुलने के बाद तेज हो गए।

Last Updated- October 01, 2024 | 9:43 AM IST

Gold silver price today: इस सप्ताह के दूसरे दिन सोने के वायदा भाव में नरमी, जबकि चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 75,550 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 91,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। लेकिन बाद में चांदी के भाव में तेजी देखी जाने लगी।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 76 रुपये की गिरावट के साथ 75,535 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 62 रुपये की गिरावट के साथ 75,549 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 75,553 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 75,505 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 76,000 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव चढ़े

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 169 रुपये की तेजी के साथ 90,888 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 187 रुपये की तेजी के साथ 90,906 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 90,929 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 90,860 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने नरम, चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुलने के बाद तेज हो गए। Comex पर सोना 2,656.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,659.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.10 डॉलर की गिरावट के साथ 2,657.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.42 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.45 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 31.52 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - October 1, 2024 | 9:40 AM IST

संबंधित पोस्ट