Gold hits fresh record high: सोने-चांदी के भाव बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहे है। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव रुझानों के बीच शुक्रवार यानी 12 अप्रैल को सोने की कीमतें घरेलू बाजार में 73,000 रुपये के स्तर के पार निकल गई। चांदी के भाव भी सातवें आसमान पर है।
सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार के बंद से 355 रुपये ऊपर 71,999 रुपये पर खुला। दिन के कारोबार में इसने 73,462 रुपये के हाई और 71,999 रुपये के निचले स्तर को छुआ। खबर लिखे जाते समय यह 73,362 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
इसी तरह चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार के बंद से 392 रुपये बढ़कर 83,239 रुपये पर खुला। दिन के कारोबार में इसने 85,051 रुपये के हाई और 83,238 रुपये के निचले स्तर को छुआ। खबर लिखे जाते समय यह 84,941 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
Also read: Gold Silver Price Today: सातवें आसमान पर सोना-चांदी के दाम, जानें आज के रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, स्पॉट मार्केट में आज सोना 24 कैरेट (999) 73,174 रुपये के भाव पर बिका। जबकि कल बाजार बंद होने के समय सोना 71,823 रुपये के स्तर पर था। इस तरह से एक दिन में ही सोने का दाम 1,351 रुपये बढ़ गया।
घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी का रुख जारी है। आज चांदी 1,476 रुपये की तेजी के साथ 83,819 रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर है। जबकि कल यह 82,343 रुपये के स्तर पर था।
हाल के दिनों में मध्य पूर्व में एक और युद्ध का संकट गहरा रहा है। ईरान इजराइल पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। इस खबर से तनाव और बढ़ रहा है। इस कारण से सोने-चांदी की कीमतें तेजी से भाग रही है। इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में जून में कटौती की प्रबल संभावना के कारण सोने-चांदी की कीमतों को मजबूती मिल रही है। साथ ही विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी बढ़ाई है। इसमें चीन का केंद्रीय बैंक सबसे आगे रहा है। इससे भी दोनों धातुओं के दाम बढ़ रहे है।