facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

Gold hits fresh record high: सोना 73 हजार के पार निकला, चांदी 85,000 के करीब

Gold hits fresh record high: स्पॉट मार्केट में आज सोना 24 कैरेट (999) 73,174 रुपये के भाव पर बिका। जबकि कल बाजार बंद होने के समय सोना 71,823 रुपये के स्तर पर था।

Last Updated- April 12, 2024 | 8:33 PM IST
Gold Silver Price

Gold hits fresh record high: सोने-चांदी के भाव बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहे है। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव रुझानों के बीच शुक्रवार यानी 12 अप्रैल को सोने की कीमतें घरेलू बाजार में 73,000 रुपये के स्तर के पार निकल गई। चांदी के भाव भी सातवें आसमान पर है।

MCX पर सोना 73,500 के नए ऑलटाइम हाई के करीब पहुंचा

सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार के बंद से 355 रुपये ऊपर 71,999 रुपये पर खुला। दिन के कारोबार में इसने 73,462 रुपये के हाई और 71,999 रुपये के निचले स्तर को छुआ। खबर लिखे जाते समय यह 73,362 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

इसी तरह चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार के बंद से 392 रुपये बढ़कर 83,239 रुपये पर खुला। दिन के कारोबार में इसने 85,051 रुपये के हाई और 83,238 रुपये के निचले स्तर को छुआ। खबर लिखे जाते समय यह 84,941 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Also read: Gold Silver Price Today: सातवें आसमान पर सोना-चांदी के दाम, जानें आज के रेट

स्पॉट मार्केट में 1,300 रुपये से ज्यादा चढ़े सोना-चांदी के दाम

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, स्पॉट मार्केट में आज सोना 24 कैरेट (999) 73,174 रुपये के भाव पर बिका। जबकि कल बाजार बंद होने के समय सोना 71,823 रुपये के स्तर पर था। इस तरह से एक दिन में ही सोने का दाम 1,351 रुपये बढ़ गया।

घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी का रुख जारी है। आज चांदी 1,476 रुपये की तेजी के साथ 83,819 रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर है। जबकि कल यह 82,343 रुपये के स्तर पर था।

रॉकेट की तेजी से क्यों बढ़ रहे सोने-चांदी के भाव

हाल के दिनों में मध्य पूर्व में एक और युद्ध का संकट गहरा रहा है। ईरान इजराइल पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। इस खबर से तनाव और बढ़ रहा है। इस कारण से सोने-चांदी की कीमतें तेजी से भाग रही है। इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में जून में कटौती की प्रबल संभावना के कारण सोने-चांदी की कीमतों को मजबूती मिल रही है। साथ ही विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी बढ़ाई है। इसमें चीन का केंद्रीय बैंक सबसे आगे रहा है। इससे भी दोनों धातुओं के दाम बढ़ रहे है।

First Published - April 12, 2024 | 8:33 PM IST

संबंधित पोस्ट