facebookmetapixel
वंदे भारत एक्सप्रेस में अब स्लीपर कोच, यात्रियों के आराम और सुविधा का पूरा रखा जाएगा ख्यालदूसरी तिमाही में इन्फोसिस ने 8,203 लोगों को नियुक्त किया, बढ़े कर्मचारीअक्टूबर में 7 IPO ने निवेश बैंकरों को दिए ₹600 करोड़, LG और टाटा कैपिटल से सबसे अ​धिक कमाईजेप्टो ने जुटाए 45 करोड़ डॉलर, 7 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जुटाई गई रकमShare Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 862 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,585 के पारइंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 58 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हुआHDFC Life ने सरकार को दिया आश्वासन, GST कटौती के बावजूद ग्राहकों को सभी लाभ मिलेंगे!खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात टॉप 3 मेंInfosys Q2FY26 Result: लाभ 13.2% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, बढ़ाया आय का अनुमानRBI के पहलों से सीमा पार भुगतान में लागत घटेगी और व्यापार में तेजी आएगी: संजय मल्होत्रा

250 रुपये लुढ़ककर 12 हजारी हुआ सोना

Last Updated- December 07, 2022 | 4:02 PM IST

सर्राफा बाजार में निवेश के बेहतर विकल्प मौजूद होने से शुक्रवार को सोने की कीमतों में 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई और यह 12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।


उधर, मुंबई सर्राफा बाजार में सोना 220 रुपये लुढ़ककर 11840 रुपये पर पहुंच गया। समझा जाता है कि डॉलर के मजबूत होने की संभावना और वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में कमजोरी आने से यह कमी आयी है।

पिछले चार कारोबारी सत्रों में सोने की कीमतों में इस तरह 750 रुपये की कमी हो चुकी है। इस तरह 20 फरवरी के बाद एक बार फिर सोना 12,000 रुपये प्रति 10 ग्र्राम तक आ पहुंचा है। कारोबारियों के मुताबिक, लंदन मेटल एक्सचेंज में सोने की बिकवाली से यहां के सर्राफा बाजारों में सोना जमकर बिका।

लंदन में तो सोने में 10 डॉलर की कमी हुई और यह 862.50 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। एलएमई में 13 जून के बाद सोने का यह सबसे कम स्तर है। जानकारों के अनुसार कई निवेशक तात्कालिक लाभ के लिए अपना निवेश सर्राफा बाजार से निकाल कर शेयर बाजार में लगा रहे हैं।

उधर चांदी की कीमत भी एलएमई में 37 सेंट गिरकर 15.83 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया जो 23 जनवरी के बाद का न्यूनतम स्तर है। घरेलू बाजार में भी चांदी की कीमतों में कमी हुई। चांदी हाजिर का भाव 950 रुपये की कमी के साथ 22,797 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। चांदी के सिक्कों में भी 100 रुपये की कमी हुई और 100 चांदी के सिक्के का भाव 27,700 रुपये तक पहुंच गया।

First Published - August 8, 2008 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट