शुक्रवार को सोने का भाव पहली बार 2,700 डॉलर के पार पहुंच गया। मौद्रिक नीति में और ढील दिए जाने की उम्मीदों तथा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और पश्चिम एशिया में टकराव के कारण सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से सोने की चमक बढ़ी है।
सोने का हाजिर भाव 0.7 प्रतिशत बढ़कर 2,711.75 डॉलर प्रति औंस हो गया जो सत्र के आरंभ में 2,714.00 डॉलर के सर्वाधिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। इस सप्ताह सोने में अब तक 2 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। अमेरिकी सोना वायदा 0.7 प्रतिशत बढ़कर 2,726.90 डॉलर पर पहुंच गया।
स्टोनेक्स में विश्लेषक रोना ओ’कोनेल ने कहा, ‘बाजार लगातार भू-राजनीतिक हालात पर नजर बनाए हुए हैं और पश्चिम एशिया में रोज-रोज हो रहे घटनाक्रम अनिश्चितता की आग में इजाफा बरकरार रखे हुए हैं।’ लेबनान के आंतकवादी संगठन हिजबुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि वह इजरायल के खिलाफ अपने हमले तेज कर रहा है जबकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने गुरुवार को लेबनान और गाजा में युद्ध जारी रखने की कसम खाई है।
बढ़ते भूराजनीतिक तनाव के कारण निवेशक सोने जैसी सुरक्षित समझी जाने वाली परिसंपत्तियों में निवेश कर रहे हैं क्योंकि वैश्विक बाजार की अनिश्चितता के बीच इनमें जोखिम कम है। स्वतंत्र विश्लेषक रॉस नॉर्मन ने कहा, ‘इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि सोने ने नई ऊंचाई को छुआ है और एशियाई कारोबार के दौरान उसने 2,700 डॉलर के महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया।’ सोने को ज्यादा भरोसे वाले सौदों से फायदा हो रहा है।
महंगाई घटने और ट्रेजरी यील्ड बढ़ने का भी उस पर कोई असर नहीं हो रहा। इस वर्ष सोने की कीमतों में 31 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है तथा यह वृद्धि अमेरिकी फेडरल रिजर्व सहित प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा नीतिगत दरों में और ढील दिए जाने की उम्मीद तथा भू-राजनीतिक तनाव की वजह से हुई है।
पारंपरिक बाजारों में भारत में डीलर इस सप्ताह डिस्काउंट देने को मजबूर हुए क्योंकि रिकॉर्ड ऊंची कीमतों से मुख्य त्योहार से पहले मांग पर असर पड़ा। प्रभावित हुई। काइनेसिस मनी में बाजार विश्लेषक फ्रैंक वाटसन ने कहा, ‘यदि सोना लगातार ऊपर की ओर बढ़ता रहा तो तकनीकी आधार पर इसे 2,750 डॉलर प्रति औंस के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।’
वहीं चांदी का हाजिर भाव 1.2 प्रतिशत चढ़कर 32.07 डॉलर पर पहुंच गया और यह साप्ताहिक बढ़त की ओर अग्रसर है। प्लैटिनम का भाव 1.6 प्रतिशत बढ़कर 1,007.54 डॉलर पर पहुंच गया और पैलेडियम 2.1 प्रतिशत बढ़कर 1,063.50 डॉलर हो गया।