facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Gold Rate Today: सोना ₹600 हुआ सस्ता, खरीदारी से पहले चेक कर लें सराफा बाजार में 10 ग्राम का भाव 

सराफा बाजार में चांदी के भाव भी ₹1000 प्रति किलो घटकर घटकर 1,04,800 रुपये पर आ गए।

Last Updated- July 04, 2025 | 5:43 PM IST
Gold investment
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Gold rate Today: सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में ₹600 की गिरावट दर्ज की गई और यह ₹99,020 प्रति 10 ग्राम पर आ गई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, यह गिरावट स्टॉकिस्टों की ताजा बिकवाली के चलते देखने को मिली। गुरुवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना ₹99,620 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना ₹500 की गिरावट के साथ ₹98,500 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया, जो पिछले सत्र में ₹99,000 पर बंद हुआ था।

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड्स में मजबूती आई, जो अपेक्षा से बेहतर अमेरिकी मैक्रोइकोनॉमिक डेटा के चलते हुई। इससे सोने की कीमतों पर नकारात्मक असर पड़ा। इसके अलावा, मजबूत आंकड़ों ने अमेरिका के फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना को भी कम कर दिया, जिससे भी सोने पर दबाव बना।”

Also Read: सोना vs चांदी: एक्सपर्ट बता रहे हैं 2025 की दूसरी छमाही में किसमें मिलेगा बंपर रिटर्न

चांदी हुई ₹1000 सस्ती

चांदी की कीमत में भी शुक्रवार को ₹1,000 की भारी गिरावट आई और यह ₹1,04,800 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई। पिछले कारोबारी दिन यह ₹1,05,800 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्पॉट गोल्ड की कीमत मामूली बढ़त के साथ 3,334.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिन्तन मेहता ने कहा, “सोने की कीमतों में अगला बड़ा मूवमेंट अमेरिका के आगामी पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (PCE) महंगाई आंकड़ों के बाद देखने को मिल सकता है।”

मेहता कहते हैं, “अगर PCE डेटा उम्मीद से ज्यादा मजबूत आता है, तो इससे महंगाई को लेकर चिंता बढ़ सकती है और सेफ-हेवन मांग बढ़ सकती है। वहीं अगर आंकड़े कमजोर रहते हैं, तो ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें फिर से मजबूत हो सकती हैं।”

First Published - July 4, 2025 | 5:43 PM IST

संबंधित पोस्ट