facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

फ्यूचर ग्रुप: जनवरी के अंत तक बिक्री सामान्य होने के आसार

Last Updated- December 10, 2022 | 2:15 AM IST

फ्यूचर ग्रुप को उम्मीद है कि वैश्विक महामारी से संबंधित बाधा से पहुंचे खासे नुकसान के तकरीबन एक साल बाद जनवरी के आखिर तक इसके खुदरा कारोबार की बिक्री सामान्य स्तर पर लौट आएगी। यह कहना है फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक और समूह के मुख्य कार्याधिकारी किशोर बियाणी का। उन्होंने कहा कि बिग बाजार, एफबीबी, सेंट्रल और नीलगिरि जैसे प्रसिद्ध खुदरा मंचों का संचालन करने वाले फ्यूचर ग्रुप को बिक्री कोविड से पहले के तकरीबन 60 प्रतिशत स्तर तक पहुंचती हुई दिखाई दी है और कारोबार काफी हद तक सामान्य हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्टोरों में स्टॉक वैश्विक महामारी से पहले के लगभग 80 प्रतिशत स्तर पर हैं।
बियाणी ने कहा कि हमारे सभी स्टोर अब चालू हैं और हमारी बिक्री अब 50 से 60 प्रतिशत (कोविड से पहले) के स्तर तक पहुंच गई है। स्टोरों में अब स्टॉक भी जा रहा है। मुझे लगता है कि हम पहले जिस निम्न स्तर पर थे (महामारी के दौरान), उससे तकरीबन 70 से 80 प्रतिशत स्तर पर हैं। फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों और प्रवर्तकों पर कुल मिलकार 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण है। आपूर्ति और स्टॉक की स्थिति के संबंध में बियाणी ने कहा कि जब हमने शुरुआत की (लॉकडाउन के बाद) उस समय जहां थे, उसके मुकाबले हम काफी बेहतर स्थिति में हैं। हम कारोबार को काफी हद तक सामान्य कर चुके हैं। अलबत्ता खुदरा स्टोरों में लोगों की भीड़ बढऩे में कुछ वक्त लग सकता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी और अन्य वजहों से हम ज्यादा भीड़ नहीं जुटा पा रह है। जब तक सभी का टीकाकरण नहीं हो जाता, तब तक यह 100 प्रतिशत नहीं हो सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि हम उसी तर्ज पर लौट रहे हैं।
पिछले सालों की तरह फ्यूचर ग्रुप 26 जनवरी को अपने सालाना बिक्री कार्यक्रम – सबसे सस्ता दिन की भी तैयारी कर रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान बियाणी को लोगों की भीड़ में खासा इजाफा होने की उम्मीद है। उन्होंनें कहा कि 26 जनवरी के लिए हम विक्रेताओं और बैंकों से बात कर रहे हैं तथा काफी सारा माल तैयार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि 26 जनवरी से हम पूरी तरह सामान्य या सामान्य से बेहतर हो जाएंगे। फ्यूचर ग्रुप को रिलायंस इंडस्ट्रीज से बड़े ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जियो मार्ट को आपूर्ति करने के अलावा हम आंतरिक रूप से भी उनके साथ काफी आपूर्ति पर काम कर रहे हैं।
फ्यूचर ग्रुप को अपनी खुदरा परिसंपत्ति बेचने के लिए 3.4 अरब डॉलर के सौदे के वास्ते जल्द ही नियामकीय अनुमति मिलने की उम्मीद है।

First Published - January 11, 2021 | 12:00 AM IST

संबंधित पोस्ट