facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

आम की कम पैदावार से गिर रहा है निर्यात

Last Updated- December 11, 2022 | 2:15 AM IST

लगातार घटती पैदावार के चलते आम का निर्यात प्रभावित हो रहा है। इस साल भी फल पट्टी क्षेत्र मलीहाबाद के आम की फसल पर गहरा असर पड़ा है।
बीते साल के मुकाबले आम की फसल में खासी कमी दिखाई दे रही है। जहां पिछले साल दशहरी आम का निर्यात 10 टन के करीब हो गया था वहीं इस साल इसका निर्यात मात्र 10 फीसदी भी न होने की उम्मीद है।
जानकारों का कहना है कि इस साल निर्यात खासा घटेगा। हर साल मलीहाबाद के फल पट्टी क्षेत्र में लगभग 2400 एकड़ जमीन पर आम की फसल होती है। इसका 10 फीसदी यानी 240 टन निर्यात होता है। इसमें 24 टन तो विदेश में जाता है। इस साल भी 20 टन आम बाहर जाने का अंदाजा था।
लेकिन फसल खराब होने और उपज में कमी की वजह से निर्यात इस साल कम रहेगा। फल पट्टी क्षेत्र के निर्यातक शिव शरण का कहना है कि निर्यात के आदेश तो हैं पर दाम ज्यादा है लिहाजा डिलीवरी नहीं कर पा रहे हैं।
उनका कहना है कि निर्यात तो तभी चमकेगा  जब कम दाम में माल का उठाव होगा। अगर दाम ज्यादा है तो अभी यह पता नहीं है कि निर्यात की दर क्या होगी तो बढ़े दाम पर सौदा कैसे किया जा सकता है। दर तो तब तय होगी जब दाम बढ़ने की गारंटी होगी।

First Published - April 23, 2009 | 9:38 AM IST

संबंधित पोस्ट