facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

कपास पर आयात शुल्क से छूट की अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2025 तक

पहले इस छूट की घोषणा 19 अगस्त से 30 सितंबर, 2025 तक के लिए की थी। इसका मकसद कच्चे कपास की उपलब्धता में सुधार करना और निर्यातकों पर दबाव कम करना था

Last Updated- August 28, 2025 | 10:50 PM IST
India faces limited gains, more pain from trade war between US and China

सरकार ने गुरुवार को कपास पर आयात शुल्क से छूट की अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2025 तक कर दी है, जिससे घरेलू टेक्सटाइल सेक्टर को मदद मिल सके। सरकार ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘निर्यातकों को और अधिक समर्थन देने के लिए केंद्र सरकार ने कपास (एचएस 5201) पर आयात शुल्क छूट को 30 सितंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाने का फैसला किया है।’ वित्त मंत्रालय ने सबसे पहले इस छूट की घोषणा 19 अगस्त से 30 सितंबर, 2025 तक के लिए की थी। इसका मकसद कच्चे कपास की उपलब्धता में सुधार करना और निर्यातकों पर दबाव कम करना था।

इसमें 5 प्रतिशत मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) और 5 प्रतिशत कृषि अवसंरचना एवं विकास उपकर (एआईडीसी) से छूट, साथ ही दोनों पर 10 प्रतिशत सामाजिक कल्याण अधिभार शामिल है जिससे कपास पर कुल आयात शुल्क 11 प्रतिशत बैठता है।  इस बीच तमिलनाडु सरकार ने अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत शुल्क के तूफान से निर्यातकों को बचाने के लिए केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। इसमें तिरुपुर क्लस्टर की मदद के लिए निर्यात प्रोत्साहन बढ़ाया जाना शामिल है।

उद्योग जगत ने भी केंद्र से प्रोत्साहनों और नए बाजारों की तलाश के लिए सहायता और यूरोपीय संघ से जल्द व्यापार समझौता किए जाने की मांग की है। कुछ कारोबारियों ने रूस के बाजार में शुल्क मुक्त पहुंच की सुविधा दिलाए जाने की भी मांग की है। निर्यात प्रोत्साहन बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने की मांग करते हुए तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने तिरुपुर के निर्यातकों के विचार सामने रखे और संकेत दिया कि इस क्षेत्र को हर महीने करीब 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा, जो तिरुपुर के कुल निर्यात का करीब 40 प्रतिशत है।

कपास के शुल्क मुक्त आयात से कपड़ा मूल्य श्रृंखला की कच्चे माल की लागत कम होने और विनिर्माताओं एवं उपभोक्ताओं दोनों को आवश्यक राहत मिलने की उम्मीद है। कपड़ा मूल्य श्रृंखला में धागा, कपड़ा, परिधान एवं सिले हुए उत्पाद शामिल हैं। कपड़ा, रत्न एवं आभूषण और चमड़ा सहित भारतीय वस्तुओं पर 27 अगस्त से अमेरिका शुल्क बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है। शुल्क छूट से घरेलू बाजार में कच्चे कपास की उपलब्धता बढ़ेगी, कपास की कीमतें स्थिर होंगी और इस प्रकार तैयार वस्त्र उत्पादों पर महंगाई का दबाव कम होगा।

First Published - August 28, 2025 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट