facebookmetapixel
अरावली पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: पर्यावरण संरक्षण के नजरिये पर पुनर्विचार का मौकाबैंक रिकवरी पर सरकार का फोकस बढ़ा, वसूली में तेजी लाने के लिए तंत्र को किया जा रहा मजबूतरहने योग्य शहरों के लिए डिजाइन को नागरिक कौशल बनाना क्यों जरूरी है?बैंकिंग सेक्टर में बदलाव! RBI ने कहा: पांच वर्षों में पहली बार सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की बढ़ी संख्याइलेक्ट्रिक मोबिलिटी को रफ्तार: 6000 ई-बसों की निविदा जल्द होगी जारी, PM ई-ड्राइव को मिलेगा बूस्टबड़े बदलावों और आर्थिक झटकों का साल: कैसे 2025 ने वैश्विक आर्थिक व्यवस्था की पुरानी नींव हिला दीपश्चिमी प्रतिबंधों की मार: रूस से कच्चे तेल का आयात तीन साल के निचले स्तर पर, सप्लाई में बड़ी गिरावटGold Outlook 2026: ऊंची कीमतों के बावजूद सोने की चमक बरकरार, 2026 में भी तेजी का समर्थन करेंगे फंडामेंटल्सरिटायरमेंट फंड से घर का सपना: NPS निकासी में मकान खरीदने या बनाने के लिए सबसे ज्यादा आवेदन दर्जबॉन्ड की बढ़त थमी, ब्याज दरों के खेल में कंपनियों की बैंकों की ओर दमदार वापसी

सरकारी कवायद के बाद भी चीनी उत्पादन पर पड़ा खासा असर

Last Updated- December 05, 2022 | 9:19 PM IST

गन्ना उत्पादन से जुड़े किसानों व चीनी उद्योग को राहत देने की सरकारी कवायद असफल होती नजर आ रही है।


गत वित्त वर्ष के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने गन्ने के किसान व चीनी उद्योग की सहायता के लिए 457 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया था। इसके बावजूद बाजार में गन्ने की भरमार है। लिहाजा सरकारी कवायद के बावजूद चालू वित्तीय वर्ष में सरकार की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं।


गत वर्ष राज्य में गन्ने का बंपर उत्पादन हुआ था। यह उत्पादन 790 लाख टन के आसपास था। इनमें से 33 लाख टन गन्ने की पेराई अब तक नहीं हो पायी है। गन्ने की पेराई का मौसम अब समाप्त होने वाला है। अमूमन गन्ने की पेराई अक्तूबर के पहले सप्ताह से लेकर मार्च के आखिर तक या अप्रैल के पहले सप्ताह तक होती  है। हालांकि बीते साल चीनी मिलों ने मई महीने के अंत तक पेराई का काम किया था।


गत वर्ष राज्य सरकार ने गन्ने के किसानों को पेराई से बचे हुए गन्ने के मामले में 132 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया था। इसके अलावा चीनी मिलों को पेराई का मौसम खत्म होने के बाद पेराई करने के लिए कहा गया। इस कारण से चीनी मिलों को सरकार की तरफ से 75 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति करनी पड़ी। साथ ही बचे हुए गन्नों को खरीदने के लिए सरकार ने चीनी को-ऑपरेटिव की मदद ली।


इस मद में सरकार को ट्रांसपोर्ट राहत के नाम पर 30 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े। इसके अलावा राज्य सरकार ने निर्यात राहत के नाम पर चीनी को-ऑपरेटिव्स को प्रति टन 1000 रुपये दिए। इस प्रकार से इस मद में सरकार को 220 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े।


इस साल गन्ने का उत्पादन 840 लाख टन के स्तर पर है। दूसरी ओर मानसून के कारण चीनी मिलों ने निर्धारित समय से छह सप्ताह बाद गन्ने की पेराई शुरू की। इस बारे में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र स्टेट सुगर को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रकाश नायकनवारे ने कहा कि इन कारणों से इस साल उत्पादन और कम होने की उम्मीद है।


हालांकि कई सारी मिलों ने गन्ने की पेराई की निधारित अवधि को बढ़ा दिया है, फिर भी गत साल के मुकाबले 25 लाख टन कम गन्ने की पेराई हो पायी है। उन्होंने बताया कि गत साल 10 अप्रैल त क 670 लाख टन गन्ने की पेराई हुई थी।

First Published - April 12, 2008 | 12:19 AM IST

संबंधित पोस्ट