facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

कोविड-19 के बढ़ते भय से सोना व चांदी जाएगा 50 हजार के पार

Last Updated- December 15, 2022 | 5:32 AM IST

कॉमेक्स फ्चूयर्स में सोना 1,800 डॉलर को छू गया और यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में अब तक के सर्वोच्च स्तर 1,900 डॉलर की ओर बढ़ रहा है। बाजार को लग रहा है कि अगले कुछ महीने में सोने का भाव अब तक के सर्वोच्च स्तर की ओर चला जाएगा, जो अभी महज 6 फीसदी दूर है। अगस्त में एक्सपायर होने वाला एमसीएक्स सोना वायदा 48,915 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं एमसीएक्स पर चांदी पहले ही 50,891 रुपये प्रति किलोग्राम के पार जा चुकी है और इस अनुबंध की एक्सपायरी सितंबर में होगी।
कुछ चीजें सोना को सुरक्षित निवेश का ठिकाना बना रही है, जिनमें कोरोनावायरस के बढ़ते मामले से पैदा हुआ भय, हॉन्गकॉन्ग-चीन के मसले पर अनिश्चितता और अमेरिकी अधिकारियों का वह बयान शामिल है जिससे पता चलता है कि अमेरिका इस वायरस के चलते हुए व्यवधान के प्रबंधन में जी-जान से जुटा हुआ है और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए और कुछ करने की बात कह रहा है। पहले ही ब्याज दरें कम हैं और वैश्विक आर्थिक हालात बदतर हो रहे हैं।
मुंबई के हाजिर बाजार जवेरी बाजार में सोना 48,690 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,055 रुपये चढ़कर 49,655 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जो सितंबर 2019 के बाद का सर्वोच्च स्तर है। 3 फीसदी जीएसटी के बाद दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतें 50,000 के पार चली जाती है। चांदी भी जीएसटी के बिना 50,000 से ऊपर बताई जा रही है। दिलचस्प रूप से बाजार में हाजिर मांग कम है क्योंकि सोना खरीदने के लिए नकदी भी नहीं है।
डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स के निदेशक आदित्य पीठे ने कहा, सोने की मौजूदा प्रवृत्ति तेजी की है और आगामी दो साल में यह और आगे बढ़ेगा। आगामी छह महीने से एक साल में सोने की कीमतें 2,000 डॉलर के पार जा सकती है और भारतीय रुपये में इसकी कीमत मोटे तौर पर 55,000 रुपये होगी।
अस्थायी तौर पर यह नीचे आ सकता है, लेकिन मूल रूप से सोने में तेजी की प्रवृत्ति है।
साल 2011 में सोना 1,900 डॉलर के पार चला गया था और वहां से यह तेजी से फिसला और 1,000 डॉलर तक गिरने के बाद सालों तक निचले स्तर पर एकीकृत हुआ। अब बाजार में एक बार फिर तेजी है और यह कम से कम सोने के लिए तेजी का बाजार होगा। सोने की कीमतों का चक्र सामान्य तौर पर 8-10 साल का होता है और कई साल तक एकीकृत होने के बाद यह तेजी के चक्र में प्रवेश कर चुका है। साल 2020 में सोने की औसत कीमतें अब तक 1,647 डॉलर प्रति आउंस रही है।

First Published - July 2, 2020 | 12:39 AM IST

संबंधित पोस्ट