कोरोना वैक्सीन आने की आहट और शेयर बाजार में तेजी के कारण सोने-चांदी के भाव में भी लगातार गिरावट जारी है। सोने की कीमतों में गिरावट और शादी विवाह का सीजन होने की वजह से दीवाली के पहले से आभूषण बाजार में शुरू हुई रौनक अभी तक कायम है। वैश्विक और घरेलू बाजार में सोने की कीमतें गिरकर चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 13 फीसदी लुढ़क चुका है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चमक कम होने के कारण घरेलू बाजार में भी कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। घरेलू बाजार में सोने की कीमतें गिरकर चार महीना पहले यानी जुलाई के स्तर पर पहुंच गई। मुंबई हाजिर बाजार में सोना कल के 48,779 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 48,739 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। जबकि दीवाली के दूसरे दिन (16 नवंबर) को जब सराफा बाजार खुला था, उस दिन सोने की कीमत 51,041 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। यानी दीवाली से अभी तक सोना 2302 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है, जबकि सोना अपने उच्चतम स्तर से अभी तक 7,461 रुपये लुढ़क चुका है। गौरतलब है कि इसी साल 7 अगस्त को सोने ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छुआ था।
हाजिर बाजार के साथ वायदा बाजार में भी सोने में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर अनुबंध वाले सोना वायदा की कीमत 54 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,531 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। हाजिर और वायदा बाजार में सोने की कीमतें गिरने की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रही लगातार गिरावट है। अंतरराष्ट्रीय बाजार सोने की कीमतें गिरकर 1808.4 डॉलर प्रति औंस रह गई। जो इसी साल सात अगस्त को 2,075.5 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।
सोने के साथ लगातार फिसलने वाली चांदी के दाम में आज थोड़ा सुधार देखने को मिला। हाजिर बाजार में चांदी कल 60 हजार के नीच पहुंच गई थी जबकि आज हाजिर बाजार में चांदी 60,191 रुपये प्रति किलोग्राम में बंद हुई। हालांकि वायदा बाजार में चांदी में आज भी गिरावट देखी गई। कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया। इससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 131 रुपये की हानि के साथ 59,490 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 131 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,490 रुपये प्रति किलो रह गई। वहीं वैश्विक बाजार में चांदी गिरकर 23.27 डॉलर प्रति औंस रह गई। गौरतलब है कि हाजिर बाजार में इसी साल 7 अगस्त को चांदी 77,840 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी।
सोने-चांदी में गिरावट के कारण आभूषण कारोबारियों की चांदी है।
