facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

Cumin Price: जीरे से उतरा महंगाई का रंग, 40 हजार रुपये तक गिर सकते हैं भाव

जानकारों के मुताबिक, मौसम जीरे की फसल के अनुकूल है। ऐसे में उत्पादन बढ़ने की उम्मीद में आने वाले दिनों में जीरे की कीमतों में और कमी आ सकती है।

Last Updated- October 26, 2023 | 5:56 PM IST
Cumin price: Cumin seasoning became cheaper, price decreased by about 13 percent in a month
Representative Image

जीरे की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। इस महीने जीरा करीब 24 फीसदी सस्ता हो चुका है। इसके भाव गिरकर 47 हजार रुपये से नीचे आ चुके हैं। बाजार जानकारों के मुताबिक आगे इसके भाव घटकर 40 हजार रुपये तक आ सकते हैं। जीरा सस्ता होने की वजह इसकी बोआई बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही जीरे की निर्यात मांग सुस्त पड़ना है।

इस महीने जीरे के भाव 14,500 रुपये से ज्यादा घटे

कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) पर इस महीने के पहले कारोबारी दिन 3 अक्टूबर को जीरे के नवंबर अनुबंध ने 61,650 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर दिन का ऊपरी स्तर छू लिया था। आज इन अनुबंध ने खबर लिखे जाने के समय 46,900 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस तरह इस महीने जीरे के वायदा भाव 14,750 रुपये प्रति क्विंटल यानी करीब 24 फीसदी टूट चुके हैं। नवंबर अनुबंध ने 8 सितंबर को 66,880 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ था। इस स्तर से जीरे के वायदा भाव करीब 20 हजार गिर चुके हैं।

बोआई बढ़ने और सुस्त निर्यात मांग से जीरे में मंदी

एचडीएफसी सिक्योरिटी में कमोडिटी व करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता कहते हैं कि इस साल जीरे के भाव ऊंचे रहे हैं और इस समय मौसम भी अनुकूल है। इसलिए इस साल जीरे की बोआई ज्यादा होने की संभावना है। जिससे जीरे का उत्पादन भी बढ़ने की उम्मीद है। यही कारण है कि महीने भर से जीरे की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

कमोडिटी एक्सपर्ट इंद्रजीत पॉल ने कहा कि उत्पादन बढ़ने की उम्मीद में स्टॉकिस्ट जीरे की बिकवाली कर रहे हैं। जिससे जीरे के भाव घट रहे हैं। इसके अलावा जीरे की निर्यात मांग भी सुस्त पड़ने से इसकी कीमतों में गिरावट को बल मिला है। वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-अगस्त अवधि में 69,779 टन जीरे का निर्यात हुआ है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में निर्यात हुए 91,529 टन जीरे से करीब 24 फीसदी कम है।

40 हजार रुपये तक गिर सकते हैं जीरे के भाव

जानकारों के मुताबिक जीरे की कीमतों में गिरावट आगे भी जारी रह सकती है। पॉल कहते हैं कि मौसम जीरे की फसल के अनुकूल है। ऐसे में उत्पादन बढ़ने की उम्मीद में आने वाले दिनों में जीरे की कीमतों में और कमी आ सकती है। इसके भाव घटकर 40 हजार रुपये प्रति क्विंटल के स्तर को छू सकते हैं। गुप्ता के मुताबिक भी आगे जीरे की कीमतों में मंदी के ही आसार नजर आ रहे हैं।

First Published - October 26, 2023 | 5:56 PM IST

संबंधित पोस्ट