facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा होने का भरोसाः खाद्य सचिव

Last Updated- April 06, 2023 | 11:22 PM IST
wheat

केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा है कि उसे 342 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य हासिल होने का भरोसा है। सरकार ने यह भी कहा है कि पंजाब और हरियाणा में बेमौसम बारिश से फसल को हुए नुकसान को देखते हुए गुणवत्ता मानकों में ढील देने पर जल्द फैसला किया जाएगा।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि जून में समाप्त होने वाले फसल वर्ष 2022-23 में गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 1122 लाख टन रहेगा, भले ही देश के कुछ इलाकों में बारिश की वजह से अनाज की गुणवत्ता खराब हुई है।

सचिव ने यह भी कहा कि फोर्टीफाइड चावल का वितरण इस समय सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से 269 जिलों में किया जा रहा है। मार्च 2024 अंतिम तिथि के बहुत पहले शेष जिलों भी इस योजना को शुरू कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा था कि सरकार 2024 तक सरकारी योजनाओं के माध्यम से फोर्टीफाइड चावल का वितरण करेगी। उसके बाद फोर्टीफाइड चावल के वितरण की योजना अक्टूबर 2021 में चरणबद्ध तरीके से शुरू की गई, जिसमें आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी-12 जैसे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं। इससे बच्चों व महिलाओं की एनिमिया की समस्या दूर होती है।

गेहूं के बारे में सचिव ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में बेमौसम बारिश के कारण हुए नुकसान की भरपाई अन्य गेहूं उत्पादक राज्यों से हो सकती है क्योंकि कम तापमान के कारण गेहूं का उत्पादन बेहतर रहने की उम्मीद है।

चोपड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश में गेहूं खरीद के गुणवत्ता मानकों में पहले ही ढील दे दी है, जिससे मौसम की मार से किसानों को नुकसान न हो और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिल सके।

पंजाब के 16 जिलों और हरियाणा के कुछ इलाकों में फसल खराब होने की सूचना है, लेकिन क्षति की असल मात्रा का अंतिम अनुमान नहीं मिल पाया है। बहरहाल उत्पादन कुछ कम रहने का अनुमान है।

First Published - April 6, 2023 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट