facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

पश्चिम बंगाल में मुर्गियां मारने के अभियान ने पकड़ी रफ्तार

Last Updated- December 09, 2022 | 4:57 PM IST

पश्चिम बंगाल के बर्ड फ्लू प्रभावित इलाकों में कुक्कुट मारने के अभियान ने धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ ली है।


राज्य सरकार ने सोमवार रात तक इस बीमारी से प्रभावित जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग जिले के तीन किलोमीटर दायरे में करीब 21 हजार पक्षियों को मारने का लक्ष्य रखा है।

सरकार के मुताबिक, रविवार को जहां 3,691 मुर्गियों को मारा गया, वहीं सोमवार को खबर लिखे जाने तक करीब 4,000 मुर्गियों को मौत की नींद सुला दिया गया था।

यही नहीं मुर्गियों के अंडे और मुर्गियों के दाने भी बड़े पैमाने पर नष्ट किए गए हैं। सिलीगुड़ी के एसडीओ ने बताया कि पक्षियों के मारने के काम की निगरानी चार डिप्टी मजिस्ट्रेटों के द्वारा की जा रही है। उनके मुताबिक, यदि  सोमवार रात तक लक्ष्य हासिल नहीं हुआ तो यह अभियान अगले दिन भी जारी रहेगा।

कुक्कुटों को मारने वाले दलों की संख्या 22 से 26 कर दी गई है। हरेक दल में पुलिस के 2 सदस्यों सहित कुल 9 सदस्य हैं। सरकार के मुताबिक, कुक्कुटों को मारते समय मुआवजे के लिए टकराव होने की कोई सूचना नहीं हैं।

राज्य में बर्ड फ्लू के उत्पत्ति स्थल से 10 किलोमीटर के दायरे में चिकन और अंडे के कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

First Published - January 5, 2009 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट