facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

खरीद योजना में बदलाव से चावल निर्यात को होगा लाभ

Last Updated- December 15, 2022 | 3:48 AM IST

एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की खरीद रणनीति में बदलाव की सिफारिश की है, जिससे अतिरिक्त चावल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके और भारत से गैर बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा मिले।
पंद्रहवें वित्त आयोग द्वारा गठित विशेषज्ञों की समिति ने राज्यों को प्रदर्शन पर आधारित प्रोत्साहन देने का सुझाव दिया है, जिससे कि कृषि निर्यात और फसलों को बढ़ावा मिले जिससे आयात का विकल्प तैयार हो सकता है।
समिति ने कहा है कि एफसीआई घरेलू बाजार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए चावल का सबसे बड़ा खरीदार है, जो सालाना 4 करोड़ टन खरीद करता है। हर साल न्यूनतम समर्थन मूल्य बढऩे से निर्यात के लिए अधिशेष कम बचता है और भारत के गैर बासमती चावल के लिए अंतराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से कीमतें अप्रतिस्पर्धी हो जाती हैं।
यह एक प्रमुख वजह है, जिसके कारण कई साल से उत्पादन और निर्यात स्थिर है, जबकि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चावल उत्पादक है।
समिति ने कहा है कि एफसीआई की अतिरिक्त खरीद और एमएसपी बढऩा भारत के चावल निर्यात में बड़ा व्यवधान है, जिसका समाधान उचित सरकारी नीतियों के माध्यम से किया जाना चाहिए, जिसमें भावांतर भुगतान योजना जैसी योजनाएं शामिल हैं।
यह सिफारिश ऐसे समय में आई है, जब भारत के सबसे बड़े मोटे अनाज के उत्पादक पंजाब के किसानों का एक वर्ग एमएसपी खरीद कम किए जाने के किसी कदम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है। समिति ने कहा है कि चावल भारत का सबसे बड़ा जिंस है, जिसमें 7.3 अरब डॉलर का व्यापार अधिशेष है, इसके बाद झींगा (4.6 अरब डॉलर) भैंसे का गोश्त (3.6 अरब डॉलर) का स्थान है।
भारत में चावल का अनुमानित उत्पादन 11.5 करोड़ टन है, जिसमेंं 60 से 70 लाख टन बासमती चावल का उत्पादन होता है।
समिति ने फसल मूल्य शृंखलाओं को चिह्नित किया है, जिसमें 340 कृषि एवं जिंस उत्पादों की सूची है। समिति के मुताबिक इन्हें विकसित किए जाने की जरूरत है, जिससे भारत कृषि निर्यात बढ़ाने में सम हो सके और निर्यात मौजूदा 40 अरब डॉलर से बढ़कर अगले कुछ साल मेंं 70 अरब डॉलर तक हो सके।
इस प्रोत्साहन के लिए करीब 8 से 10 अरब डॉलर के इनपुट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्रॉसेसिंग व अन्य चीजों मेंं निवेश की जरूरत है, जिससे 70 लाख से एक करोड़ तक अतिरिक्त नौकरियों के सृजन का अनुमान है। इस तरह से निर्यात को बढ़ावा दिए जने से कृषि की उत्पादकता के साथ किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी।
मूल्य शृंखला विकसित करने के लिए चिह्नित अन्य जिंसों में झींगा, भैंसे का मांस, कच्ची कपास, अंगूर, दलहन, आम, केला, आलू और शहद आदि शामिल हैं।
समिति ने राज्य केंद्रित निर्यात योजना बनाने की भी सिफारिश की है, जिसमें निजी क्षेत्र की अहम भूमिका हो। इसमें कहा गया है कि निजी क्षेत्र के कारोबारी मांग की ओर केंद्रित होने और मूल्यवर्धन में अहम भूमिका निभा सकते हैं। 

‘कर्ज की कम मांग और ज्यादा ब्याज से दिक्कत’
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस साल फरवरी से नीतिगत ब्याज दर में कुल मिलाकर प्रतिशत 1.35 अंक और बैकों की कर्ज की मानक दरों में इसी दौरान प्रतिशत 1.05 अंक की कमी के बावजूद कारोबारियों के लिए कर्ज की वास्तविक वास्तविक ब्याज दर में 0.44 प्रतिशत की वृद्धि ही हुई है। बैंक आफ अमेरिका (बोफा) सिक्योरिटीज इंडिया के अर्थशास्त्री के अनुसार कर्ज की वास्तविक ब्याज दर ही ऋण प्रवाह में तेजी से आती गिरावट का मुख्य कारण है। यह कोरोना वायरस महामारी के कारण सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बड़ी गिरावट की तरफ भी इशारा करता है। उसके मुताबिक मध्य मई में पहली बार लॉकडाउन उठने के बाद से अर्थव्यवस्था में ऋण प्रवाह में 1.06 प्रतिशत की गिरावट रही है। निम्न ऋण मांग और ऊंची वास्तविक ब्याज दर ही अर्थव्यवस्था में सुधार के आड़े आ रही है। ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक अर्थव्यवस्था में मुद्रा प्रसार की वृद्धि से यह गुंजाइश बनी है कि कर्ज की ब्याज दरों को मार्च से पहले जहां थी उससे एक प्रतिशत अधिक कटौती की जाए। बोफा अर्थशास्त्री के मुताबिक ऊंची ऋण दरों को मूल थोक मूल्य सूचकांक  के साथ समायोजन के बाद भी अर्थव्यवस्था में सुधार को महामारी के प्रभाव से पहले की स्थिति में जाने से रोक रही है।     भाषा

First Published - August 3, 2020 | 11:59 PM IST

संबंधित पोस्ट