facebookmetapixel
बैंकिंग सेक्टर में नकदी की कमी, ऋण और जमा में अंतर बढ़ापीएनबी ने दर्ज की 2,000 करोड़ की धोखाधड़ी, आरबीआई को दी जानकारीपीयूष गोयल फरवरी में कनाडा जा सकते हैं, व्यापार समझौते पर फिर होगी बातचीतसीपीएसई ने वित्त वर्ष 2025 में CSR पर 31% अधिक खर्च कियाVertis InvIT सार्वजनिक सूचीबद्ध होने पर कर रहा विचार, बढ़ती घरेलू पूंजी को साधने की तैयारी2025 में रियल एस्टेट का मिला-जुला प्रदर्शन: आवासीय कमजोर, ऑफिस मजबूतकच्चे माल के महंगे होने से वाहन और ऑटो पार्ट्स कंपनियों के मार्जिन पर बढ़ेगा दबावटाटा स्टील की डच इकाइयों पर 1.4 अरब यूरो का पर्यावरणीय मुकदमामल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स से भारत में कारोबार बढ़ाएगी डीपी वर्ल्डटाइटन ने लैब-ग्रोन डायमंड बाजार में रखा कदम, ‘beYon’ ब्रांड लॉन्च

कपास किसानों को राहत, MSP पर खरीद के लिए केंद्र सरकार ने खोले रिकॉर्ड कपास खरीद केंद्र

अगले महीने से शुरू हो रही है कपास की सरकारी खरीद, मोबाइल ऐप से पंजीकरण और स्लॉट बुक करा सकेंगे कपास किसान

Last Updated- September 03, 2025 | 3:02 PM IST
Cotton procurement
Representative Image

केंद्र सरकार ने कपास किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कपास खरीदने की तैयारी कर ली है। अगले महीने से एमएसपी पर कपास की खरीद शुरू होने जा रही है। सरकार ने बिना किसी बाधा के कपास की खरीद करने के लिए इस खरीद सीजन में रिकॉर्ड खरीद केंद्र खोले हैं। सरकार ने पंजीकरण और स्लॉट बुकिंग को आसान बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म की सुविधा दी है।

सरकार ने कपास खरीद के लिए कितने खरीद केंद्र खोले?

केंद्रीय मंत्री कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को खरीफ सीजन 2025-26 के लिए कपास की एमएसपी पर खरीद की तैयारियों की समीक्षा की थी। वस्त्र मंत्रालय द्वारा आज जारी बयान में कहा गया कि इस बैठक का उद्देश्य आगामी खरीफ विपणन सीजन 2025-26 के दौरान कपास की एमएसपी खरीद संचालन की तैयारियों का आकलन करना था। बैठक में गिरिराज सिंह ने कपास किसानों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आश्वासन दिया कि एमएसपी दिशा-निर्देशों के तहत आने वाले सभी कपास की खरीद, बिना किसी व्यवधान के की जाएगी। साथ ही समय पर, पारदर्शी तथा किसान-केंद्रित सेवा वितरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कपास की एमएसपी पर खरीद के लिए सरकार ने चालू खरीफ विपणन सीजन में रिकॉर्ड 550 कपास खरीद केंद्र खोले हैं। पिछले सीजन में इन खरीद केंद्रों की संख्या 508 थी।

कब से शुरू हो रही है कपास की सरकारी खरीद?

केंद्रीय नोडल एजेंसी भारतीय कपास निगम (सीसीआई) कपास के बाजार मूल्य एमएसपी से नीचे आने पर कपास की खरीद करती है। इस साल कपास की सरकारी खरीद अगले महीने से शुरू होने वाली है। एमएसपी के तहत कपास की खरीद उत्तरी राज्यों में 1 अक्टूबर, मध्य राज्यों में 15 अक्टूबर और दक्षिणी राज्यों में 21 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। सीसीआई ने पिछले कपास सीजन 2024-25 के दौरान एमएसपी पर कपास की 100.16 लाख गांठें खरीदीं, जो 294.25 लाख गांठों के कुल अनुमानित कपास उत्पादन का 34.04 फीसदी थी।  एमएसपी पर कपास की सरकारी खरीद से 20.77 लाख कपास किसान लाभान्वित हुए और उन्हें 37,436.73 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।

किसानों को मोबाइल ऐप से पंजीकरण व स्लॉट बुकिंग की मिलेगी सुविधा

केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि सरकार के डिजिटल इंडिया विजन के अनुरूप सीसीआई द्वारा कपास की खरीद से लेकर स्टॉक की बिक्री तक की सभी प्रक्रियाएं अब पूरी तरह से फेसलेस और पेपरलेस हैं। पहली बार कपास की खेती के क्षेत्र,  एपीएमसी यार्डों की उपलब्धता और कपास खरीद केंद्र पर कम से कम एक स्टॉक प्रसंस्करण कारखाने की उपलब्धता जैसे प्रमुख मापदंडों को ध्यान में रखते हुए खरीद केंद्रों की स्थापना के लिए एक समान मानदंड निर्धारित किए गए हैं।  इस सीजन से नए लॉन्च किए गए ‘कपास-किसान’ मोबाइल ऐप के माध्यम से देश भर में कपास किसानों का आधार-आधारित स्व-पंजीकरण और 7 दिवसीय स्लॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्देश्य खरीद कार्यों को सुव्यवस्थित करना, पारदर्शिता सुनिश्चित करना और राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह (एनएसीएच) के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में सीधे आधार-आधारित भुगतान को साकार करना है। पिछले साल शुरू की गई एसएमएस-आधारित भुगतान सूचना सेवा भी जारी रहेगी।

शिकायतें दूर करने बनेंगी स्थानीय समितियां

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि जमीनी स्तर पर सहायता बढ़ाने और राज्यों द्वारा तत्काल शिकायत निवारण के लिए  प्रत्येक एपीएमसी मंडी में स्थानीय निगरानी समितियां (एलएमसी) गठित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, समर्पित राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन और एक केंद्रीय सीसीआई हेल्पलाइन पूरी खरीद अवधि के दौरान सक्रिय रहेगी। कपास सीजन शुरू होने से पहले पर्याप्त मैनपावर की तैनाती, लॉजिस्टिक सहायता और अन्य बुनियादी ढांचे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

First Published - September 3, 2025 | 3:02 PM IST

संबंधित पोस्ट