facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

पाइपलाइन में है एक और एनर्जी एक्सचेंज

Last Updated- December 08, 2022 | 8:49 AM IST

देश का तीसरा राष्ट्रीय ऊर्जा एक्सचेंज स्थापित करने के मकसद से सार्वजनिक क्षेत्र की तीन ऊर्जा कंपनियों ने देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ मिलकर एक संयुक्त उपक्रम गठित किया है।


नैशनल पावर एक्सचेंज लिमिटेड (एनपीईएल) नाम से गठित यह उपक्रम राष्ट्रीय स्तर पर एक ऊर्जा एक्सचेंज का संचालन करेगा। इस कंपनी में टाटा समूह नियंत्रित टीसीएस की 50.02 फीसदी की नियंत्रक हिस्सेदारी होगी।

इसके अलावा कंपनी में नैशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी), नैशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड (एनएचपीसी) और पावर फाइनांस कारपोरेशन (पीएफसी) की 16.67 फीसदी की बराबर-बराबर हिस्सेदारी होगी।

एनटीपीसी के प्रबंध निदेशक आर एस शर्मा के मुताबिक, चारों पार्टनर की योजना है कि इस प्रस्तावित परियोजना में शुरू में 50 से 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाए। कंपनी की स्थापना के लिए जरूरी संयुक्त उपक्रम अनुबंध पर इन चारों कंपनियों ने सितंबर में ही हस्ताक्षर कर दिए थे।

इससे पहले 2008 के शुरू में ही चारों पाटर्नरों ने केंद्रीय बिजली नियामक आयोग (सीईआरसी) के समक्ष संयुक्त कंपनी गठित करने का आवेदन जमा कर दिया था।

इस तरह यह एक्सचेंज देश में पहले से काम कर रहे दो ऊर्जा एक्सचेंजों इंडियन इनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) और पावर एक्सचेंज ऑफ इंडिया (पीएक्सआई) के सामने चुनौती पेश करेगा।

गौरतलब है कि आईईएक्स को फाइनेंशियल टेक्लॉजिज इंडिया लिमिटेड (एफटीआईएल) और पीटीसी इंडिया प्रवर्तित करती है। इस एक्सचेंज ने इस साल जून से काम करना शुरू किया था।

जबकि पीएक्सआई नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) और नैशनल कमोडिटीज एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) द्वारा प्रवर्तित उपक्रम है। इसने भी इसी साल अक्टूबर से काम करना शुरू किया है।

First Published - December 12, 2008 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट