facebookmetapixel
Stocks to Watch Today: Wipro, Dr Reddy’s, Paytm समेत कई शेयर फोकस में; चेक करें लिस्ट100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभव

5 राज्यों में पाम का 58% संभावित रकबा

Last Updated- December 11, 2022 | 10:55 PM IST

केंद्र द्वारा दोबारा शुरू किए गए राष्ट्रीय खाद्य तेल-पाम ऑयल मिशन (एनएमईओ-ओपी), जिसमें 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यय होना है, के अंतर्गत मुख्य रूप से दक्षिण में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना तथा देश के उत्तर-पूर्वी भागों में असम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में पाम ऑयल के तहत क्षेत्र का विस्तार करने पर विचार किया जाएगा।
आईसीएआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑयल पाम रिसर्च (आईसीएआर-आईआईओपीआर) के आकलन के अनुसार वर्ष 2020 में इसके द्वारा पहचानी गई कुल 28 लाख हेक्टेयर की संभावित भूमि में से लगभग 58 प्रतिशत इन पांच राज्यों में है। केंद्र सरकार ने संसद में सवालों के जवाब में यह जानकारी दी है।
इसके अलावा आईसीएआर के अध्ययन में यह भी पाया गया है कि सर्वोत्तम कृषि के लिए पाम ऑयल को चावल, केले और गन्ने जैसी फसलों की तुलना में पानी की कम आवश्यकता होती है। सरकार द्वारा हाल ही में साझा किए गए संसद में दिए गए उत्तर के अनुसार कुल मिलाकर आईसीएआर के अध्ययन में 284 जिलों की पहचान की है, जिनमें पाम की खेती को वैकल्पिक प्रकार की कृषि के रूप में अपनाया जा सकता है। इनमें से अधिकांश जिले बिहार (35), मध्यप्रदेश (29), महाराष्ट्र (28), तेलंगाना (27), छत्तीसगढ़ (15) और कर्नाटक (15) में हैं।
सरकार ने संसद में जवाब दिया है ‘संभावित क्षेत्र का आकलन करते हुए आईसीएआर-आईआईओपीआर ने पर्यावरण और जैव विविधता के सभी मानकों पर विचार किया है और चुनिंदा जिलों तथा राज्यों में इसकी खेती की सिफारिश की है।’ सरकार ने कहा है कि इन फसलों के लिए संभावित जिलों की पहचान भूमि की उपयुक्तता और औसत पैदावार के आधार पर की गई है।
संसद को दिए गए एक अन्य जवाब में केंद्र ने कहा है कि आईसीएआर-आईआईओपीआर की पुनर्मूल्यांकन समिति ने वर्ष 2020 में रिमोट सेंसिंग और भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) का उपयोग करते हुए सिंचित तथा वर्षा आधारित परिस्थितियों में पाम की खेती के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान की थी। सिंचित परिस्थितियों के लिए, भूजल स्तर, वार्षिक वर्षा, न्यूनतम तापमान, दोहरी या तिहरी फसल वाले क्षेत्र प्रमुख मानदंड थे। अधिकारियों के अनुसार इस नए कार्यक्रम की योजना वर्ष 2025-26 तक पाम की खेती को बढ़ाकर 10 लाख हेक्टेयर और वर्ष 2029-30 तक 17 से 18 लाख हेक्टेयर तक करने की है। फिलहाल भारत में घरेलू स्तर पर करीब 3.4 लाख हेक्टेयर की जमीन पाम की खेती के तहत आती है।

First Published - December 11, 2021 | 12:06 AM IST

संबंधित पोस्ट