facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

Budget 2024: PM मोदी ने बताया विकसित भारत का बजट, कांग्रेस ने कहा ‘चुनावी लॉलीपॉप’; जानिए किसने क्या कहा?

बजट को डिजिटल फॉर्मेंट में पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के हाथ में ब्रीफकेस की जगह टैबलेट था।

Last Updated- February 01, 2024 | 5:02 PM IST
बजट पर किसने क्या कहा? जानिए क्या है पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया , Budget 2024: Who said what on the budget? Know what is the reaction of opposition leaders

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार सुबह 11 बजे संसद में FY 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया। मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह चुनाव के पहले पेश होने वाला अंतिम बजट था। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करीब एक घंटे तक बोलीं। बजट से लोगों को काफी उम्मीदें थीं। बजट को लेकर देशभर के नेताओं के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं। आइए बताते हैं बजट पर किसने क्या कहा…

PM मोदी ने बजट को बताया विकसित भारत का बजट

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत बजट समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाता है और एक विकसित भारत की नींव रखता है।

बजट पर प्रतिक्रिया देत हुए PM मोदी ने कहा कि यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। ये विकसित भारत के लिए समर्पित बजट है। इस बजट में युवा भारत के युवा आकांक्षा प्रतिबिंब हैं। ये मजबूत भविष्य की गारंटी है।

यह भाजपा का विदाई बजट है : अखिलेश

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का ‘विदाई बजट’ करार दिया। यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई टिप्पणी में कहा, “कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वह व्यर्थ है।”

उन्होंने इसी टिप्पणी में आगे कहा, “भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है। ये भाजपा का विदाई बजट है।”

पिछले 10 साल में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर रोशनी डालता है बजट भाषण

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि 2024-25 का अंतरिम बजट 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने की रूपरेखा प्रस्तुत करने वाला है। शाह ने यह भी कहा कि वित्त मंत्री का बजट भाषण भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की यात्रा में पिछले 10 वर्ष में मोदी सरकार द्वारा प्राप्त उपलब्धियों पर रोशनी डालता है।

शाह ने ‘एक्स’ पर ‘विकसित भारत बजट’ हैशटैग के साथ लिखा, ‘‘केंद्रीय बजट 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। बजट भाषण भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की मोदी सरकार की यात्रा में पिछले 10 वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों पर रोशनी डालता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन कार्यों की बुनियाद पर विकसित भारत की भव्य इमारत खड़ी की जा रही है। इस उत्कृष्ट यात्रा के माध्यम से देश का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का और गहरी सोच वाले बजट भाषण के लिए वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण जी का हृदय से आभार।’’

वित्त मंत्री का बजट भाषण चुनावी भाषण जैसा- सचिन पायलट


अंतरिम बजट पर जयपुर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “वित्त मंत्री का भाषण चुनावी भाषण जैसा लग रहा था। राष्ट्रपति का अभिभाषण भी राजनीतिक भाषण के तौर पर इस्तेमाल किया गया।

विजयवर्गीय ने विकासोन्मुख बजट बताया तो कांग्रेस ने कहा ‘चुनावी लॉलीपॉप’

केंद्र सरकार के अंतरिम बजट की सराहना करते हुए मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को कहा कि यह विकासोन्मुख बजट वर्ष 2047 के भारत को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।

हालांकि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा कि अंतरिम बजट के बहाने मोदी सरकार ने जनता को ‘‘चुनावी लॉलीपॉप’ थमा दी है। उन्होंने कहा,”यह बजट केवल सरकार के चहेते उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाला है। इसमें महंगाई और बेरोजगारी की ज्वलंत समस्याओं से निपटने का कोई खाका पेश नहीं किया गया है।’’

विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,”नरेन्द्र मोदी सरकार का अंतरिम बजट विकासोन्मुख है। इसे 2047 के भारत को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है, जब हमारी आजादी को 100 साल पूरे होंगे।’’ उन्होंने कहा कि सरकार का अंतरिम बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण पर केंद्रित है।

आम जनता के लिए निराशाजनक बजट- स्वाति मालीवाल


अंतरिम बजट 2024-25 पर आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, ”यह निराशाजनक बजट है। देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है लेकिन बजट में इसके बारे में कुछ भी नहीं है…यह आम जनता के लिए निराशाजनक बजट है।”

10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार का सारांश- राजीव चंद्रशेखर


अंतरिम बजट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है, ”यह बजट पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के गुणात्मक और मात्रात्मक परिवर्तन का एक उत्कृष्ट सारांश है।”

CII चीफ ने बजट का स्वागत किया


CII के अध्यक्ष आर दिनेश बुनियादी ढांचे, कैपएक्स के नेतृत्व वाले विकास के लिए सरकार के प्रोत्साहन का स्वागत करते हैं।

नरेन्द्र मोदी सरकार का ‘‘आखिरी’’ बजट- उद्धव ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेन्द्र मोदी सरकार का ‘‘आखिरी’’ बजट पेश किया है।

बजट जमीनी वास्तविकताओं से दूर- हरसिमरत कौर बादल

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की नेता हरसिमरत कौर बादल ने दावा किया कि इस बजट में कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना पड़ रहा है तो करोड़ों लोग गरीबी रेखा से ऊपर कैसे आए? सरकार की बातों में कई अपवाद है। सरकार ने अपनी पीठ थपथपाई है, लेकिन यह बजट जमीनी वास्तविकताओं से दूर है।’’

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - February 1, 2024 | 1:58 PM IST

संबंधित पोस्ट