facebookmetapixel
हितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमितभारतीय स्टार्टअप के सपने साकार करने के लिए वेंचर कैपिटल ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना आवश्यककरिश्मा कपूर के बच्चे दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, पिता संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति में मांगा हिस्सा

दो राहत पैकेजों का नतीजा देखें, फिर तीसरे की बात

Last Updated- December 10, 2022 | 1:17 AM IST

सरकार पर अंतरिम बजट में खास कदम न उठाए जाने का आरोप है, लेकिन वित्त सचिव अरुण रामनाथन की राय कुछ जुदा है।
रामनाथन का कहना है कि सरकार की प्राथमिकता पहले दिए प्रोत्साहन पैकेजों को ठीक तरीके से लागू करना है। वैसे, सरकार जरूरत के हिसाब से कदम उठाएगी। अंतरिम बजट के बाद रामनाथन संवाददाताओं को उनके सवालों का जवाब दे रहे थे। पेश हैं प्रमुख अंश:
अगले वित्त वर्ष में आप 11 फीसदी विकास दर की बात किस बुनियाद पर कर रहे हैं? खासकर विनिर्माण, सेवा और कृषि क्षेत्र के बारे में आपका क्या अनुमान है?
सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी)की विकास दर मौजूदा आर्थिक और औद्योगिक माहौल के अलावा कई और चीजों पर निर्भर करती है। फिलहाल, तो इस बारे में कुछ भी अंदाजा लगाना जल्दबाजी होगा। लेकिन, तीसरी तिमाही के नतीजों की बुनियाद पर इसके बारे में कुछ कहा जा सकेगा।
 
चालू वित्त वर्ष में सरकार जो 45,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज ले रही है, उसके लिए बाजार से पैसा लेने का रास्ता अख्तियार किया जा रहा है?
हम इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक से बात कर रहे हैं। इतना तो तय है कि हम पैसा जुटाने जा रहे हैं, लेकिन किस तरह से जुटाएंगे इस बात पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। 

बाजार से पैसा उठाने का विकल्प भी खुला हुआ है। बाजार से आखिर कितना कर्ज मिल सकता है? इस मामले में हम जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचने वाले हैं।
अगले वित्त वर्ष में सब्सिडी पर कम खर्च के अनुमान का आधार क्या है?
इस साल सब्सिडी पर जो 1,22,352 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। हमारा अनुमान है कि अगले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा घटकर 95,578 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। दरअसल फर्टिलाइजर और कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आती जा रही है और इन दोनों पर ही सरकार भारी सब्सिडी देती है।
पैसा उगाहने के लिए विनिवेश का विकल्प अपनाने के बारे में आप कितने गंभीर हैं?
हमने इसके लिए तकरीबन एक दर्जन कंपनियों का चुनाव कर लिया है। इनमें से चार-पांच के लिए तो मई-जून में ही प्रकिया शुरू की जा सकती है। लेकिन, इस बात पर फैसला अगली सरकार को करना होगा। उदाहरण के तौर पर इस लिहाज से कोचीन शिपयार्ड का मामला काफी आगे बढ़ चुका है।
बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के बारे में सरकार की क्या योजना है?
इसके लिए सरकार ने अपनी ओर से पूरी योजना बनाई है। करीब 4.2 अरब डॉलर की अतिरिक्त सहायता के लिए विश्व बैंक से संपर्क भी किया गया है।

First Published - February 17, 2009 | 12:21 AM IST

संबंधित पोस्ट