facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

राजकोषीय घाटे का नया खाका!

Last Updated- December 12, 2022 | 9:41 AM IST

केंद्र सरकार इस बार के बजट में नया खाका पेश कर सकती है, जिसमें राजकोषीय घाटे को 2025-26 तक घटाकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 4 फीसदी पर लाने की योजना होगी। इसका मतलब है कि सरकार राजकोषीय दायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम (एफआरबीएम) में संशोधन के जरिये निर्धारित किए गए उस लक्ष्य से भटक सकती है, जिसमें राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 2.5 से 3 फीसदी रखने की बात कही गई है।
सरकार ने खजाने को मजबूत बनाने की एनके सिंह समिति की सिफारिशों में थोड़ा बदलाव कर राजकोषीय घाटे को 2022-23 तक 3.1 फीसदी पर समेटने का लक्ष्य रखा था। लेकिन घाटे को मौजूदा विधान में तय की गई सीमा से पार जाने देने के लिए सरकार को वित्त विधेयक में एफआरबीएम कानून में संशोधन का प्रस्ताव करना पड़ सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘खजाने का पूरा गणित और पहली तीन तिमाहियों के आंकड़े देखकर यही लगता है कि चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 3.5 फीसदी के बजट अनुमान से ज्यादा रह सकता है। इसलिए मध्यम अवधि में 3 फीसदी का लक्ष्य हासिल होना करना मुश्किल है। अगले पांच वर्षों में हम 4 फीसदी के आसपास लक्ष्य लेकर चलेंगे, जो सही रहेगा। हमारा मकसद अर्थव्यवस्था में सुधार लाना है, जो संरचनात्मक सुधारों और खर्च से ही मुमकिन होगा।’
राजकोषीय खाके में बदलाव की वजह महामारी के कारण जीडीपी में संकुचन और राजस्व संग्रह तथा व्यय के बीच अंतर बढऩा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी दूसरी तिमाही के राष्ट्रीय लेखा आंकड़ों के हिसाब से चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में राजकोषीय घाटा जीडीपी के 10.71 फीसदी पर पहुंच गया है। नवंबर तक घाटा बजट अनुमान से 35.1 फीसदी आगे पहुंच चुका था।
अर्थव्यवस्था में संकुचन के साथ ही राजकोषीय घाटा बजट अनुमान की तुलना में कहीं ज्यादा होगा। वर्तमान मूल्य पर वित्त वर्ष 2021 में जीडीपी 4.2 फीसदी घटकर 194.82 लाख करोड़ रुपये रहने का आधिकारिक अनुमान जताया गया है। ऐसे में राजकोषीय घाटा 12 लाख करोड़ रुपये की बाजार उधारी से पार नहीं गया तो भी वह जीडीपी का 6.1 फीसदी होगा।
इंडिया रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री देवेंद्र पंत ने कहा, ‘पिछले तीन वित्त वर्षों से अर्थव्यवस्था में नरमी है, कर वृद्घि घटी है और व्यय उसी स्तर पर है। ऐसे में राजस्व घाटा होने का मतलब है कि सरकार चालू घाटे की भरपाई कर रही है, जो एफआरबीएम के अनुरूप नहीं है।’ उन्होंने कहा कि जब तक राजकोषीय घाटे में राजस्व घाटे की हिस्सेदारी घटती रहेगी, आसार अच्छे रहेंगे क्योंकि इसका मतलब है कि अतिरिक्त उधारी का इस्तेमाल बुनियादी ढांचे में हो रहा है, जो अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में मदद करेगा। चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीने में राजस्व घाटा बजट अनुमान से करीब 40 फीसदी अधिक था। 2019-20 के दौरान राजकोषीय घाटा जीडीपी के 3.3 फीसदी पर रहने का अनुमान लगाया गया था, जिसे संशोधित अनुमान में 3.8 फीसदी कर दिया गया था। लेकिन वास्तविक घाटा 4.6 फीसदी रहा था।

First Published - January 18, 2021 | 12:00 AM IST

संबंधित पोस्ट