facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी से लक्जरी कारों की मांग पर असर नहीं

Last Updated- February 03, 2023 | 10:10 PM IST
luxury car

इस साल के केंद्रीय बजट के में सीमा शुल्क (Custom Duty) बढ़ाए जाने से महंगी आयातित कारों की कीमत बढ़ जाएगी, वहीं उद्योग को उम्मीद है कि इससे मांग पर बहुत ज्यादा असर की संभावना नहीं है। लक्जरी कार निर्माताओं का मानना है कि इस कदम से ज्यादा बिकने वाले मॉडलों पर असर नहीं पड़ेगा।
केंद्रीय बजट 2023-24 में कंप्लीट बिल्ट अप (सीबीयू) वाहनों पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया है, जिनकी कॉस्ट इंश्योरेंस ऐंड फ्रेट (सीआईएफ) वैल्यू 40,000 डॉलर या इंजन की क्षमता 3000 सीसी (पेट्रोल), 2500 सीसी (डीजल) है।
सीमा शुल्क पहले के 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके साथ ही सेमी नॉक्ड डाउन वाहनों पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है, जो 30 प्रतिशत था। सीबीयू और सीआईएफ के रूप में आयातित इलेक्ट्रिक वाहनों पर शुल्क पहले के 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दिया गया है।
बहरहाल एसऐंडपी ग्लोबल मोबिलिटी के डायरेक्टर पुनीत ने कहा कि सामाजिक कल्याण उपकर घटाए जाने के बाद प्रभावी शुल्क वृद्धि 4 प्रतिशत ही है।
गुप्ता ने कहा, ‘लक्जरी कार निर्माताओं पर बहुत असर नहीं होगा, लेकिन शुल्क में अचानक बढ़ोतरी बहुराष्ट्रीय ओईएम के लिए नीति निर्माण के हिसाब से बेहतर नहीं है।’
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा कि बुनियादी सीमा शुल्कों में बढ़ोतरी का असर हमारी कुछ चुनिंदा कारों जैसे एस क्लास मैबैच और चुनिंदा सीबीयू जैसे जीएलबी और ईक्यूबी पर पड़ेगा, जो थोड़ी महंगी हो जाएंगी। बहरहाल हम अपने ज्यादातर मॉडलों का स्थानीय स्तर पर विनिर्माण कर रहे हैं, इसलिए हमारे 95 प्रतिशत पोर्टफोलियो पर असर नहीं पड़ेगा।
इसी तरह बीएमडब्ल्यू इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि सीमा शुल्क में बढ़ोतरी का कीमत या मांग पर कोई मूर्त असर नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘हमारे करीब 13 मॉडल अब मेड इन इंडिया हैं। एक दशक पहले की तुलना में स्थिति अब बहुत अलग है, जब ज्यादातर कारें आयात की जाती थीं। कंपनी महंगे मॉडलों पर कीमत में बढ़ोतरी की मात्रा पर काम कर रही है।’
हुंडई मोटर इंडिया ने हाल में ईवी ऑयनिक 5 उतारा था, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये से ऊपर है। कंपनी के प्रवक्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड  कहा कि ऑयनिक 5 की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि यह सीबीयू नहीं है और इसके विभिन्न पुर्जे भारत लाए जाते हैं।
किया ईवी6 की कीमत बढ़ सकती है क्योंकि यह सीबीयू है। एक और विश्लेषक ने कहा कि एक या दो दिन में कीमत में बढ़ोतरी की तस्वीर साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अब कंपनियां कीमतों पर काम करेंगी, लेकिन प्रभावी बढ़ोतरी एक अंकों में है, इसलिए इसका मांग पर असर पडऩे की संभावना नहीं है।

First Published - February 2, 2023 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट