facebookmetapixel
45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखा

Budget 2025: स्टार्टअप्स की फंडिंग में बड़ा कदम, निर्मला सीतारमण ने किया 10,000 करोड़ रुपये फंड का ऐलान

Budget 2025: DPIIT (Department for Promotion of Industry and Internal Trade) ने अब तक 1.5 लाख से ज्यादा स्टार्टअप्स को मान्यता दी है।

Last Updated- February 01, 2025 | 12:00 PM IST
Union Budget 2025

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को स्टार्टअप्स की ग्रोथ को बूस्ट देने के लिए ‘Fund of Funds for Startups’ स्कीम का एक और नया राउंड लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस स्कीम का टोटल कॉर्पस 10,000 करोड़ रुपये है, जो नए और उभरते उद्यमियों को ग्रो करने में मदद करेगा।

ये ऐलान इसलिए भी खास है क्योंकि सरकार इस वक्त इनोवेशन और स्टार्टअप्स को प्रमोट करने पर पूरा फोकस कर रही है। Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT) के अनुसार, अब तक 1.5 लाख से ज्यादा स्टार्टअप्स को मान्यता दी जा चुकी है।

गौरतलब है कि Startup India का एक्शन प्लान सबसे पहले 16 जनवरी 2016 को लॉन्च किया गया था, जिसका मकसद इंडिया में नई सोच और एंटरप्रेन्योरशिप को सपोर्ट करना है।

यह भी पढ़ें: Budget 2025 Live Updates: बजट में वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल

इसी साल स्टार्टअप्स की फंडिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए फंड ऑफ फंड्स फॉर स्टार्टअप्स (FFS) स्कीम लॉन्च की गई थी, जिसमें ₹10,000 करोड़ का फंड रखा गया है। इस स्कीम की मॉनिटरिंग का जिम्मा डीपीआईआईटी (DPIIT) के पास है, जबकि इसका संचालन स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) कर रहा है।

योजना की प्रगति और फंड्स की उपलब्धता के आधार पर ₹10,000 करोड़ का कुल कॉर्पस 14वीं और 15वीं वित्त आयोग की साइकल्स में प्रदान करने की कल्पना की गई थी।

इसने न केवल शुरुआती स्टेज, सीड स्टेज और ग्रोथ स्टेज पर स्टार्टअप्स के लिए कैपिटल की उपलब्धता बढ़ाई, बल्कि घरेलू कैपिटल जुटाने में भी अहम भूमिका निभाई। इससे फॉरेन कैपिटल पर निर्भरता कम हुई और होमग्रोन वेंचर कैपिटल फंड्स और नए इन्वेस्टमेंट फंड्स को बढ़ावा मिला।

First Published - February 1, 2025 | 11:50 AM IST

संबंधित पोस्ट