facebookmetapixel
Share Market Today: साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन कैसी रहेगी बाजार का चाल? GIFT निफ्टी सपाट; एशियाई बाजारों में गिरावटStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड में

Budget 2023: प्रस्तावित NRF को बजट में मिले 2,000 करोड़ रुपये

Last Updated- February 05, 2023 | 6:31 PM IST
Retail tech firm Ace Turtle raises Rs 293 crore

भारत की अनुसंधान क्षमता को मजबूत करने के लिए एक नई वित्तपोषण एजेंसी नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (NRF) के लिए केंद्रीय बजट में 2,000 करोड़ रुपये के आवंटन से इसके जल्द ही शुरू होने की उम्मीद जगी है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NRF के लिए स्वतंत्र एजेंसी के रूप में नहीं, बल्कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के एक घटक के रूप में आवंटन की घोषणा की। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि NRF के लिए आवंटन DST के परिव्यय में निर्धारित किए गए, क्योंकि वित्तपोषण एजेंसी को अभी तक केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी नहीं मिली है।

DST सचिव श्रीवारी चंद्रशेखर ने बताया, ‘अत्याधुनिक विज्ञान, विशेष रूप से राज्य के विश्वविद्यालयों को वित्तपोषित करने के लिए यह सरकार की नयी योजना है।’ उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल NRF के गठन के प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी दे देगा।

चंद्रशेखर ने कहा कि NRF की स्थापना की पहल सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय द्वारा संचालित है और यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति का भी हिस्सा है। केंद्रीय बजट में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय को 16,361.42 करोड़ रुपये का आवंटन मिला, जिसमें DST को 7,931.05 करोड़ रुपये मिले।

एक अधिकारी ने कहा, ‘इसमें NRF के लिए एक पेशेवर और व्यापक अनुसंधान ढांचे की तत्काल आवश्यकता को लेकर प्रावधान शामिल है। यह सभी संकाय और सभी तरह के संस्थानों में अच्छी गुणवत्ता के अनुसंधान को बढ़ावा देगा।’

उन्होंने कहा कि NRF का व्यापक लक्ष्य अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना, विकसित करना और साथ ही भारतीय विश्वविद्यालयों, कॉलेज और अनुसंधान संस्थानों में अनुसंधान और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देना होगा।

यह भी पढ़ें: रीपो रेट में चौथाई प्रतिशत की और वृद्धि कर सकता है रिजर्व बैंक : विशेषज्ञ

DST के अलावा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में जैव प्रौद्योगिकी विभाग और वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग शामिल हैं, जिन्हें क्रमशः 2,683.86 करोड़ रुपये और 5,746.51 करोड़ रुपये मिले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार जनवरी 2019 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस को अपने संबोधन में NRF की स्थापना का विचार दिया और उस वर्ष केंद्रीय बजट में इसका उल्लेख किया गया था। वर्ष 2021 में, वित्त मंत्री ने NRF के लिए पांच साल की अवधि में 50,000 करोड़ रुपये के परिव्यय का प्रस्ताव रखा।

First Published - February 5, 2023 | 6:31 PM IST

संबंधित पोस्ट