facebookmetapixel
Bihar Politics: बिहार की पुरानी व्यवस्था में चिंगारी बन सकते हैं जेनजी!IPO BOOM: अक्टूबर 2025 में कौन-सा IPO बेस्ट रहेगा?FPI ने तेल, IT और ऑटो शेयरों से 1.45 लाख करोड़ रुपये निकाले, निवेशक रुझान बदल रहेमल्टी-ऐसेट फंड ने इक्विटी योजनाओं को पीछे छोड़ा, सोना-चांदी में निवेश ने रिटर्न बढ़ायाचीन की तेजी से उभरते बाजार चमक रहे, भारत की रफ्तार कमजोर; निवेशक झुकाव बदल रहेIncome Tax: 16 सितंबर की डेडलाइन तक ITR फाइल नहीं किया तो अब कितना फाइन देना होगा?भारत और चीन के बीच पांच साल बाद अक्टूबर से फिर शुरू होंगी सीधी उड़ानें, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाAxis Bank ने UPI पर भारत का पहला गोल्ड-बैक्ड क्रेडिट किया लॉन्च: यह कैसे काम करता है?5G का भारत में क्रेज: स्मार्टफोन शिपमेंट में 87% हिस्सेदारी, दक्षिण कोरिया और जापान टॉप परआधार अपडेट कराना हुआ महंगा, चेक कर लें नई फीस

Year End Discount: इलेक्ट्रिक कारों पर तगड़ी छूट, Tiago EV, XUV400 समेत इन मॉडल्स पर होगी ₹3.10 लाख तक बचत, चेक करें ऑफर

JSW MG Motor पर ₹75,000 तक के डिस्काउंट्स और बेनिफिट्स मिल रहे हैं, जिससे इसे पहले से ज्यादा किफायती बना दिया गया है।

Last Updated- December 16, 2024 | 1:05 PM IST
Representative Image

2024 खत्म होने वाला है और बड़े कार निर्माता अपनी टॉप इलेक्ट्रिक कारों पर शानदार डिस्काउंट और फायदे दे रहे हैं। ये ऑफर साल के अंत तक बिक्री बढ़ाने और ज्यादा खरीदारों को आकर्षित करने के लिए लाए गए हैं।

जो लोग नए साल में नई इलेक्ट्रिक कार को डिस्काउंट के साथ अपने घर लाने की सोच रहे हैं, वह एक बार इस लिस्ट को जरूर चेक कर सकते हैं…

MG, Mahindra और Tata की गाड़ियों पर भारी छूट

इस लिस्ट में दी गई 4-व्हीलर्स के बारे में जानकारी है जिनपर कंपनियां भारी भरकम डिस्काउंट कस्टमर्स को ऑफर कर रही हैं। ग्राहक इन गाड़ियों पर मिल रहे ऑफर्स का फायदा नजदीकी शोरूम या कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर उठा सकते हैं।

JSW MG Motor

डिस्काउंटेड लिस्ट में JSW MG Motor टॉप पर है। कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में शानदार बिक्री दर्ज की है, लेकिन नवंबर में बिक्री के आंकड़े थोड़े कम हो गए। इसे फिर से बढ़ाने के लिए ब्रांड ने अपने टेक-लोडेड प्रोडक्ट Comet पर जबरदस्त छूट दी है।

इस मॉडल पर ₹75,000 तक के डिस्काउंट्स और बेनिफिट्स मिल रहे हैं, जिससे इसे पहले से ज्यादा किफायती बना दिया गया है। मिड-साइज सेगमेंट में MG ZS EV पर भी शानदार छूट दी जा रही है। ग्राहक अधिकृत डीलर्स के जरिए ₹1.5 लाख से ₹2.25 लाख तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं, यह स्टॉक पर निर्भर करेगा।

वहीं, हाल ही में लॉन्च की गई MG Windsor EV पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया गया है। इसकी कीमत ₹15.49 लाख से ₹17.69 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Mahindra EVs

फोर-व्हीलर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी Mahindra ने भी अपनी XUV400 को डिस्काउंटेड प्राइस कैटेगरी में शामिल किया है। इस मॉडल पर दोनों बैटरी ऑप्शंस के साथ ₹3.10 लाख तक का डायरेक्ट बेनिफिट मिल रहा है।

Tata EVs

Tata Motors की गाड़ियां भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कंपनी ने अपनी हॉट-सेलिंग गाड़ियां जैसे Tiago EV, Tigor और Punch पर भी छूट की घोषणा की है।

MY24 मॉडल्स और लेटेस्ट फ्लेट्स पर ₹1.15 लाख तक के डिस्काउंट और बेनिफिट्स मिल रहे हैं। वहीं, MY23 मॉडल्स पर ₹2 लाख तक का डिस्काउंट और ₹1 लाख तक का एक्सचेंज बोनस बेनिफिट ऑफर किया जा रहा है।

First Published - December 16, 2024 | 10:52 AM IST

संबंधित पोस्ट