facebookmetapixel
थाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

फरवरी में कारों की बिक्री में बढ़ोतरी कम क्यों रही? ये हैं वो पांच कारण, जिसने लगाया ऑटो इंडस्ट्री की रफ्तार पर ब्रेक

फरवरी 2025 में कार की बिक्री में बढ़ोतरी कम रही। एक्सपर्ट इसके लिए कई कारणों को जिम्मेवार मानते हैं।

Last Updated- March 01, 2025 | 2:27 PM IST
Cars
फोटो क्रेडिट: Pexels

Car sales slowdown: फरवरी 2025 में कारों की बिक्री की वृद्धि दर में गिरावट देखी गई, जो पिछले साल की तुलना में कम रही। एक्सपर्ट्स ने इस मंदी के पीछे कई कारणों पर जोड़ दिया है। हालांकि, ऑटो इंडस्ट्री ने इससे पहले भी कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन इस महीने की सुस्त वृद्धि ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस ट्रेंड के पीछे मुख्य रूप से पांच कारणों को माना जा रहा है।

2025 की शुरुआत से ऑटो इंडस्ट्री को कम ग्राहक

 बिजनेस न्यूज वेबसाइट CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2024 में साल के अंत में मिलने वाली भारी छूट के चलते कई लोगों ने कारें खरीद लीं। इससे उस समय बिक्री में तो उछाल आया, लेकिन साथ ही 2025 की शुरुआत में संभावित खरीदारों की संख्या कम हो गई। जब कंपनियों ने बड़े ऑफर्स देकर अपना स्टॉक क्लियर कर दिया, तो नए साल में कार खरीदने वालों की संख्या घट गई। इस गिरावट ने स्वाभाविक रूप से कारोंं की बिक्री की गति को धीमा कर दिया।

कुछ कंपनियों ने कीमतें बढ़ाई

दिसंबर में छूट के बाद कई कार कंपनियों ने 2025 की शुरुआत में कीमतें बढ़ा दीं। उदाहरण के लिए, जो ग्राहक साल के अंत की डील्स का फायदा नहीं उठा पाए, उन्हें अब अधिक कीमत चुकानी पड़ रही थी। जब अचानक दाम बढ़ते हैं, तो ग्राहक अक्सर दाम कम होने का इंतजार करते हैं। इस वजह से फरवरी में कार बिक्री की वृद्धि दर धीमी हो गई।

शेयर बाजार में गिरावट एक बड़ा कारण

जनवरी 2025 की शुरुआत से ही शेयर बाजार में गिरावट आई, जिससे लोग बड़ी रकम खर्च करने को लेकर घबराने लगे। कार खरीदना एक बड़ा निवेश होता है, और जब वित्तीय बाजार अस्थिर दिखते हैं, तो ग्राहक आमतौर पर खरीदारी टाल देते हैं। इस वित्तीय अनिश्चितता के कारण कम लोग शोरूम पहुंचे, जिससे कारों की बिक्री की गति धीमी पड़ गई।

वैश्विक व्यापार और भू-राजनीतिक समस्याओं का असर

फरवरी 2025 में Hyundai जैसी कंपनियों को घरेलू बाजार में संघर्ष करना पड़ा, जिसका कारण वैश्विक तनाव था। उदाहरण के लिए, लगातार जारी व्यापार विवादों और सप्लाई चेन में रुकावटों के कारण उत्पादन लागत बढ़ गई। इन समस्याओं का असर ग्राहकों पर भी पड़ा, जिन्हें या तो अधिक कीमत चुकानी पड़ी या फिर गाड़ियों की डिलीवरी में देरी हुई। दोनों ही कारणों से कारों की बिक्री प्रभावित हुई।

ग्राहकों की पसंद बदली

फरवरी 2025 में Mahindra की SUV बिक्री में 19% की बढ़ोतरी हुई, लेकिन फिर भी कुल कार बिक्री की बढ़ोतरी दर धीमी रही। यह दर्शाता है कि लोग अब पारंपरिक कारों की तुलना में SUV जैसी खास गाड़ियों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। जब कम लोग sedan या hatchback खरीदते हैं, तो ओवरऑल कार बाजार की बढ़ोतरी रुक जाती है, भले ही कुछ खास सेगमेंट अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों।

इस साल की शुरुआत से ऑटो कंपनियां मुख्य रूप से इन्ही चुनौतियों का सामना कर रही हैं, और अगर भविष्य में ग्राहकों को बेहतर ऑफर्स या नए मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं तो बाजार में दोबारा तेजी आ सकती है।

First Published - March 1, 2025 | 2:27 PM IST

संबंधित पोस्ट