facebookmetapixel
पूंजीगत व्यय में 32% उछाल से केंद्र का राजकोषीय घाटा 8.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचाGold Price: फेड की ब्याज कटौती की उम्मीदों से सोना चढ़ा, लगातार चौथे महीने बढ़त के आसारRBI ने कहा: लोन प्राइसिंग हो न्यायसंगत और पारदर्शी, कर्ज लेने वालों का शोषण न होStock Market: जीडीपी आंकड़ों से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर बंदCanara Bank ने 7.55% दर पर ₹3,500 करोड़ जुटाए, भारती टेलीकॉम ने बॉन्ड से ₹8,500 करोड़ पाएRBI ने 9000 से अधिक परिपत्र खत्म कर नियमों को 244 मास्टर दिशानिर्देशों में समेटासरकारी बॉन्डों की साप्ताहिक नीलामी सफल, रुपये के लिए जुलाई के बाद नवंबर सबसे खराबनागेश्वरन बोलेः FY26 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7% या उससे अधिक रहने की पूरी उम्मीदनई ऊंचाई पर म्युचुअल फंड्स की इक्विटी खरीद, 2025 में ₹4.6 लाख करोड़ के शेयर खरीदेFY26 की दूसरी तिमाही में कृषि क्षेत्र की वृद्धि 3.5% पर, पिछले साल से कमजोर रफ्तार दर्ज

TVS Motor कंपनी की बिक्री नवंबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,01,250 इकाई पर

टीवीएस मोटर कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि पिछले महीने कुल दोपहिया वाहन बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 3,92,473 इकाई हो गई।

Last Updated- December 01, 2024 | 3:13 PM IST
TVS Motor
Representative Image

टीवीएस मोटर कंपनी की नवंबर में कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 4,01,250 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 3,64,231 इकाई थी।

टीवीएस मोटर कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि पिछले महीने कुल दोपहिया वाहन बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 3,92,473 इकाई हो गई, जबकि नवंबर, 2023 में यह 3,52,103 इकाई थी। नवंबर, 2024 में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 3,05,323 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 2,87,017 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री 57 प्रतिशत बढ़कर 26,292 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 16,782 इकाई थी। कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर में कम होकर 8,777 इकाई रह गई, जो नवंबर, 2023 में 12,128 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि उसका निर्यात पिछले महीने 25 प्रतिशत बढ़कर 93,755 इकाई हो गया, जो नवंबर, 2023 में 75,203 इकाई था।

First Published - December 1, 2024 | 3:13 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट